उमरिया।लाड़ली दिवस के अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह, विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह, कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी, दिलीप पाण्डेय, कुसुम सिंह, धनुषधारी सिंह द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लाड़ली फ़्रेंडली ग्राम पंचायतों करकेली की सरपंच संगीता सिंह , मलियागुड़ा की सरपंच लक्ष्मी बाई, झलवार की सरपंच सरला सिंह तथा कोयलारी की सरपंच पान बाई को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। लाड़ली फ्रेंडली पंचायत का पुरस्कार उन ग्राम पंचायतों को दिया जाता है जहां बाल विवाह नही हुए है, शत प्रतिषत लाड़लियां स्कूल जाती हो, टीकाकरण हो गया हो, उनका स्वास्थ्य परीक्षण हो गया हो तथा बाल अपराध नही दर्ज हुए हो।
लाड़ली दिवस के अवसर पर कराते प्रतियोगिता मे राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली कुमारी मनीषा धुर्वे, रेवंती परस्ते तथा कौषिल्या सिंह को रंगोली प्रतियोगिता मे, वंदना साहू एवं संध्या चौरसिया को मेंहदी प्रतियोगिता मे, स्नेहा बर्मन , मोहनी पासी तथा प्रतिभा बर्मन को उत्कृष्ट उपलब्धियो मे, हाकी खेल मे प्रदर्षन करने वाली स्वेता एवं आरती को सम्मानित किया गया। इसी तरह कार्यक्रम के दौरान यांषिका माता योगिता तिवारी, अंबिका सोनी माता रिंकी सोनी को लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले मे कुल 236 ग्राम पंचायते है जिनमे से 123 ग्राम पंचायतों को लाड़ली फ्रेंडली पंचायत घोषित किया गया है तथा शेष पंचायतों के चयन की प्रक्रिया जारी है। इसी तरह ग्राम पंचायत स्तर पर एवं परियोजना स्तर पर लाड़ली फ्रेंडली क्लब गठित किए जा रहे है । पंचायत स्तर पर 576 तथा परियोजना स्तर पर 4 क्लब गठित किए गए है।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ