दो पंचायत समन्वय अधिकारी एवं एक पर्यवेक्षक निलंबित
उमरिया । कलेक्टर डा0 कृष्ण देव त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत लाड़ली बहनो के खाते को आधार से लिंक कराने तथा खाते को डीबीटी इनेबिल्ड के कार्य मे पंचायत समन्वय अधिकारी जनपद पंचायत करकेली राम किशोर साकेत, राज बली बहरोलिया एवं पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास विभाग संध्या शुक्ला मानपुर की ड्युटी लगाई गई थी।
कलेक्टर द्वारा 27 मई को गूगल मीट के द्वारा लाड़ली बहना के कार्य मे लगे अधिकारी, कर्मचारियो की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान उक्त कर्मचारियों की लापरवाही पाए जाने पर निलंबित किया गया तथा सभी कर्मचारी, अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि उक्त कार्य दो दिवस की समय सीमा मे पूर्ण किया जाए।
ज्ञात हो कि आधार लिंक व डीबीटी इनेबिल्ड कराने के कार्य मे जिला स्तर से प्रत्येक बैंक मे नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है तथा जनपद पंचायत से प्रत्येक ग्राम पंचायत मे भी नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। इन सभी अधिकारियों को कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिए है कि कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही नही हो। ये सभी कर्मचारी अगले दो दिवस में फील्ड में रहकर यह कार्य करेगे।
कलेक्टर ने राजबली बहरोलिया , राम किषोर साकेत पंचायत समन्वय अधिकारी जनपद पंचायत करकेली तथा संध्या शुक्ला पर्यवेक्षक मानपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया नियत किया है। निलंबन अवधि मे इन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
#LadliBehnaYojanaMP
0 टिप्पणियाँ