उमरिया । साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी द्वारा जिले भर से आए आवेदको की समस्याओं को सुना गया तथा उनका निराकरण कराया गया। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने राजस्व तथा विद्युत विभाग से संबंधित समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कराया। जनसुनवाई मे अपर कलेक्टर के सी बोपचे, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, एसडीएम बांधवगढ सिद्धार्थ पटेल, संयुक्त कलेक्टर नेहा सोनी, डिप्टी कलेक्टर टी आर नाग द्वारा आवेदको की सुनवाई की गई । इस अवसर पर विभिन्न विभागो के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई मे ग्राम छांदाकला से आए दिलीप कोल ने बताया कि वह थर्मल पावर प्लांट मंगठार मे अर्द्धकुशल श्रमिक के रूप मे कार्य कर रहा था। बीमार होने पर अवकाष लेने के बाद उसे काम से पृथक कर दिया गया है। गोरैया से आए शंभू काछी ने नक्सा तरमीम कराने, भरौला से आए जगदीष दाहिया ने बिजली बिल अधिक आने, निगहरी से आए नर्मदा महार ने बिजली का मीटर लगवाने, ग्राम कठार से आए रमाकांत पटेल ने खसरे मे सुधार कराने, इंदवार से आए बुल्ली चमार ने पुस्तैनी जमीन तथा बिलासपुर से आए शेख अल्ताज ने जमीन से अवैध कब्जा हटाने संबंधी आवेदन किया।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ