Ticker

6/recent/ticker-posts

मप्र लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा दो सत्र मे संपन्न

  

प्रथम सत्र मे 901 एवं द्वितीय सत्र मे 896 परीक्षार्थियो ने दी परीक्षा

संभागीय पर्यवेक्षक ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण


 उमरिया । मप्र लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 21 मई को प्रातः 10 बजे से एवं दोपहर 2.15 से सायं 4.15 बजे तक दो सत्रों मे आयोजित की गई । प्रथम सत्र मे 1237 परीक्षार्थियों मे से 901 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, वहीं 336 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरे सत्र मे 1237 परीक्षार्थियो मे से 896 परीक्षार्थियो ने परीक्षा दी, वही 341 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।  

 प्रथम सत्र मे शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल मे 250 परीक्षार्थियो मे से 175 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी, 75 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल उमरिया मे 250 परीक्षार्थियो मे से 180 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, 70 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शासकीय सज्जन उत्कृष्ट विद्यालय उमरिया मे 250 परीक्षार्थियो मे से 190 परीक्षार्थियो ने परीक्षा दी, 60 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज उमरिया मे 250 परीक्षार्थियो मे से  185 परीक्षार्थियो ने परीक्षा दी, 65 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शासकीय रणविजय विजय प्रताप सिंह महाविद्यालय उमरिया मे 237 परीक्षार्थियो मे से 171 परीक्षार्थियो ने परीक्षा दी , वहीं 66 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। 

 दूसरे सत्र मे शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल मे 250 परीक्षार्थियो मे से 175 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी, 75 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल उमरिया मे 250 परीक्षार्थियो मे से 179 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, 71 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शासकीय सज्जन उत्कृष्ट विद्यालय उमरिया मे 250 परीक्षार्थियो मे से 189 परीक्षार्थियो ने परीक्षा दी, 61 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज उमरिया मे 250 परीक्षार्थियो मे से  183 परीक्षार्थियो ने परीक्षा दी, 67 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शासकीय रणविजय विजय प्रताप सिंह महाविद्यालय उमरिया मे 237 परीक्षार्थियो मे से 170 परीक्षार्थियो ने परीक्षा दी , वहीं 67 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। 

 मप्र लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए नियुक्त संभागीय पर्यवेक्षक रविन्द्र कुमार मिश्रा के द्वारा परीक्षा केन्द्र रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय, शासकीय सज्जन उत्कृष्ट विद्यालय का औचक रूप से निरीक्षण कर, परीक्षा का अवलोकन किया गया एवं आवष्यक दिषा निर्देष दिए गए। निरीक्षण के दौरान संयुक्त कलेक्टर नेहा सोनी, तहसीलदार सतीश सोनी , लायजनिंग आफीसर कमलाकर सिंह उपस्थित रहे। इसी तरह एसडीएम पाली हेम राज धुर्वे एवं एसडीओपी द्वारा भी जिला मुख्यालय मे बनाए गए परीक्षा केन्द्र रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार मानपुर राजेष पारस, प्राचार्य रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय सी बी सोधियां, अभय पाण्डेय, संजीव शर्मा उपस्थित रहे। 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ