Ticker

6/recent/ticker-posts

KATNI -विजयराघवगढ़ में भगवान परशुराम जी की 108 फीट की अष्टधातु की प्रतिमा स्थापना के साथ निर्मित होगा अयोध्या जैसी आकृति का विशाल मंडप।

 


QARANT NEWS  - कटनी जिले के विजयराघवगढ़ में भगवान परशुराम जी की 108 फीट की अष्टधातु की प्रतिमा स्थापित होने और भगवान श्री राममंदिर अयोध्या जैसी आकृति का विशाल मंडप, भारत माता का मंदिर निर्माण कराने की बात विजयराघवगढ़ के विधायक संजय पाठक ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही यह मौका था विजयराघवगढ़ में एक माह तक चलने वाले विजयराघवगढ़ महोत्सव के भूमि पूजन अवसर।

,

विजयराघवगढ़ महोत्सव के भूमि पूजन अवसर पर चित्रकूट के पूज्य गुरुदेव 1008 बदरी प्रपन्नाचार्य जी युवराज स्वामी पहुंचे थे उन्होंने ने कहा कि विजयराघवगढ़ की भूमि पर संजय जो कार्य का संकल्प ले रहे हैं उससे क्षेत्र ही क्या पूरे देश में विजयराघवगढ़ की ख्याति होगी। यह कार्य सफल होगा संतों का आशीर्वाद सदैव संजय के साथ है और हमेशा रहेगा। श्री 1008 युवराज स्वामी ने यह भी कहा कि आज हम विजयराघवगढ़ महोत्सव विजयराघवगढ़ महोत्सव प्रदेश ही नही पूरे देश मे एक अलग पहचान स्थापित करेगा इस दौरान कई सन्त और विप्र जनों का हम सभी को मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा।

विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने कहा कि मन मे भाव आया कि भगवान परशुराम जी की 51 फीट की प्रतिमा स्थापित की जाए गुरु रामभद्राचार्य जी को यह भाव बताया तो उनकी इच्छा और आज्ञा से यह प्रतिमा 108 फीट की करने का संकल्प लिया फिर सन्तजनों की इच्छाओं के अनुरूप यह भाव बढ़ता गया अब यह प्रतिमा अष्टधातु की बनेगी। इस प्रतिमा के स्थल से महानदी ओर कटनी नदी के संगम का सुंदर दृश्य दिखेगा यह मध्यप्रदेश ही नहीं भगवान परशुराम की पूरे देश की सबसे बड़ी प्रतिमा होगी। संजय पाठक ने यह भी कहा कि यह सन्त जनों पूज्य पिता सत्येंद्र पाठक पूज्य गुरुदेव पंडित देवप्रभाकर शास्त्री जी और क्षेत्र के हजारों मातृ और पितातुल्य जनों का आशीर्वाद है कि इतने बड़े कार्य का संकल्प लिया है यह मेरा संकल्प नहीं बल्कि पूरे विजयराघवगढ़ के जन जन का संकल्प है और इसे पूरा करने हम सब सहभागिता निभाएंगे।


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ