QARANT NEWS - कटनी जिले की पुलिस ने पिछले 17 दिनों में जिले से करीबन 80 ऐसे लोगो को खोज शहर में लाया है जो कई माह व सालो से गुमशुदा थे कटनी जिले के निवार चौकी प्रभारी ने सबसे ज्यादा गुम इसानो की तलाश की है जो अलग अलग दूसरे राज्यों में जाकर बालक बालिकाओं को जिले में ला परिवार वालो को सौपा है।
कटनी जिले के पुलिस कप्तान अभिजीत रंजन ने बताया की 1 माई से 17 माई तक जिले के सभी थानों में मुस्कान ऑपरेशन चलाया गया था और इस ऑपरेशन में सबसे आनगे निवार चौकी प्रभारी सेल्वराज पिल्लई ने अलग अलग राज्यों में जाकर गुम हुए बालक बालिकाओं को वापस जिले में लाकर बच्चो के परिवार वालो को सौपा है जिसमे से कुछ गुम इंसान जो पिछले 5 से 6 सालो से गुमशुदा थे इसके लावा जिले के माधवनगर थाना, कुठला थाना कोतवाली थाने और अन्य थाने में भी गुम इसानो को मुस्कान ऑपरेशन के खोज उन्हे शहर लाया गया है। कटनी एसपी अभिजीत रंजन ने यह भी बताया की अलग अलग राज्य और कई जिलों से 29 नाबालिक युवक युवतियों वही 50 से अधिक गुमशुदा महिलाएं और पुरुष की तलाश की जा चुकी है और यह मुस्कान ऑपरेशन लगातार इसी तरह जारी रखने का भी निर्णय लिया गया है।
0 टिप्पणियाँ