कटनी नगर के इन्द्रानगर, सरलानगर, पड़रवारा, अमीरगंज क्षेत्रों में बने आई.एच.एस.डी.पी. योजना के अंतर्गत भवनो का आवंटन पात्र हितग्राहियों को किया जाता है। वर्तमान में आई.एच.एस.डी.पी. योजना के भवन शेष है, जिनका आवंटन नही किया गया है। वर्तमान में आई.एच.एस.डी.पी. योजना अंतर्गत शेष बचे भवनों में निवासरत् (अवैध कब्जा किये गये) लोगों को नगरपालिक निगम, कटनी द्वारा भवनों को खाली किए जाने का नोटिस दिया गया है। अवैध कब्जा किए गये लोगो को आई.एच.एस.डी.पी. योजना में पात्रता के आधार पर प्राथमिकता प्रदान करते हुए भवनों को जरूरतमंद पात्र हितग्राहियों को शेष भवनों का आवंटित किया जावे ताकि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार सबका पक्का मकान हो, सबके पास अपनी पक्की छत हो, ऐसे उच्च विचारों के अनुसार प्रदेश की जनता का विकास हो, साथ ही आई.एच.एस.डी.पी. योजना के शेष बचे भवनों को जरूरतमंद हितग्राहियों को वितरित किया जावे ताकि शासन की महत्पूर्ण योजना का लाभ जरूरतमंद हितग्राहियों को प्राप्त हो सके।
0 टिप्पणियाँ