Ticker

6/recent/ticker-posts

KATNI - विजयराघवगढ़ के मेले के शुआरंभ में खुजराहों के सांसद वी डी शर्मा विधायक संजय पाठक के साथ सुंदर काण्ड का पाठ करते दिखे ।

 

QARANT NEWS KATNI - कटनी जिले विजयराघवगढ़ के महोत्सव के सरकारी मेले के शुभारंभ में पहुंचे खुजराहों के सांसद वी डी शर्मा ने हनुमान चालीसा पाठ सुंदर काण्ड का कुछ दोहे का पाठ करते हुए किया जिनके साथ विजयराघवगढ़ के विधायक संजय सतेंद्र पाठक भी सुंदर काण्ड का पाठ करते हुए दिखाई दिए।

इस भव्य आयोजन में  भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के करकमलों से दीप प्रज्वलित कर किया गया इस दौरान जिले के जनप्रतिनिधियों क्षेत्र वासियों की बड़ी संख्या में उपस्तिथि रहे वही विजयराघवगढ़ महोत्सव के बारे में चर्चा करते हुए खुहराहो के सांसद वी डी शर्मा ने कहा की विजयराघवगढ़ की अपनी लोक संस्कृति, परंपरा और लोक संस्कारों, मनोरंजन कार्यक्रमों में सहभागिता का अपना इतिहास रहा है इसी परंपरा को एक अलग आयाम देने के लिए लगभग 50 एकड़ के एरिया में इस वर्ष से विजयराघवगढ़ महोत्सव मेले का वृहद आयोजन किया जा रहा । मेले के दौरान देश विदेश में लोकप्रिय कलाकारों के द्वारा विविध प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ ही, देश की प्रसिद्ध रामलीला का मंचन होगा, मेले में आकर्षक एवं मनोरंजक झूले लगाये जा रहे हैं मेले के दौरान पूरे एक माह तक नृत्य,संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंचन, स्थानीय प्रतिभागियों की स्टैंड-अप प्रतियोगिता, शॉपिंग, खान-पान, मीना बाजार, हथकरघा उत्‍पादों के स्‍टाल, व्यापार और परंपराओं का संगम के साथ लेज़र शो का भी आयोजन होगा जो मेले में आने वाले लोगों के जीवन में नई उमंग और उत्साह भरेगा यह मेला महोत्सव 15 जून तक आयोजित होगा।

इस मेले के शुभारंभ के दौरान  विजयराघवगढ़ के विधायक संजय पाठक ने कहा की महोत्सव समिति की तरफ से क्षेत्र की सांस्कृतिक विधाओं को बढ़ावा देने के लिए विजयराघवगढ़ गोट टैलेंट का भी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें गायन, नृत्य, नाटक के आयोजनों में प्रतिभागी एकल एवं सामूहिक श्रेणी में भाग ले सकते हैं। यह सांस्कृतिक आयोजन मेला परिसर में 25 मई से 27 मई के बीच आयोजित किया जाएगा। तीन दिवसीय इस आयोजन के दौरान आडिशन, सेमीफाइनल,फायनल के माध्यम से आने वाले विजेताओं को को 51 सौ से 25 हजार तक के पुरूस्कार प्रदान किए जाएंगे। यह आयोजन क्षेत्रीय प्रतिभा के निखार का महत्वपूर्ण मंच साबित होगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से क्षेत्र के प्रतिभाशाली कलाकारों की खोज कर और उनको विभिन्न श्रेणियों में वर्गीकृत करते हुए मंच में प्रदर्शन करने एवं आंतरिक कला का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। महोत्सव में के दौरान अलग अलग दिनांक पर प्रसिद्ध हास्य कलाकार एहसान कुरेशी व उनकी टीम,धार्मिक गीत गायक मनीष अग्रवाल,शाहनाज अख्तर, संजो बघेल, तृप्ति शाक्या सहित लोक गायक जित्तू खरे बादल एवं अन्य कलाकारों प्रस्तुति होगी।




Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ