Ticker

6/recent/ticker-posts

एक दिवसीय अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन 12 जून को

 

उमरिया । प्राचार्य शासकीय आईटीआई उमरिया ने बताया कि शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में एक दिवसीय अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन 12 जून को प्रातः 9.30 बजे से किया गया है।  मेले मे कैप्को इंड्रस्टीज प्राईवेट लिमिटेड, याजिकी इंडिया प्राईवेट लिमिटेड, मिण्डा कार्पोरेशन, ओके फर्न पीथमपुर , जेएफ स्ट्रीरिंग गियर इंडिया, वोल्वो इचर एण्ड इचर ट्रक की कंपनी शामिल होगी। मेले मे शामिल होने के लिए शौक्षणिक योग्यता आईटीआई उत्तीर्ण पुरूष एवं महिला अभ्यर्थी समम्मिलित हो सकते है। आयु 18 से 26 वर्ष होनी चाहिए।  स्टाईपेण्ड 10 हजार से 15 हजार रूपये प्रतिमाह एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होगी। ऑनलाईन पंजीयन  किया जा सकता है। उन्होने कहा कि मेले मे भाग लेने के लिए समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा , सी वी रिज्यूम सहित 12 जून को प्रातः 9.30 बजे साक्षात्कार हेतु उपस्थित होवे । अप्रेन्टिसषिप हेतु भर्ती, अप्रेन्टिसशिप नियमों एवं कंपनियों के शर्तो के अनुसार की जाएगी। अप्रेन्टिसशिप मेले में प्रतिभागिता हेतु यात्रा भत्ता देय नही होगा। 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ