उमरिया ।सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 का शुभारंभ जिला शहडोल में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किया जा रहा है जिसके अंतर्गत प्रदेश में 20 आदिवासी बाहुल्य जिलों में 89 विकासखण्ड के हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में लगभग 2 लाख से अधिक सिकल सेल जेनेटिक काउन्सलिंग कार्ड का वितरण हितग्राहियों को किया जायेगा एवं वर्ष 2047 तक सिकल सेल एनीमिया को उन्मूलन किये जाने के संबंध में उदबोधन भी दिया जावेगा। उमरिया जिले में विकासखण्ड पाली, करकेली एवं मानपुर में 27 जून 2023 को आयोजित कार्यक्रम का प्रसारण बेव कास्टिंग के माध्यम से समस्त हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर किया जाना है जिसमें जन आरोग्य समिति के सारे सदस्यों को उपस्थित होना है।
कलेक्टर डा0 कृष्ण देव त्रिपाठी ने समस्त मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया है कि, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत मानपुर, पाली, करकेली से समन्वय स्थापित कर समस्त हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर जनअरोग्य समिति के सदस्यों की अध्यक्षता में सिकल सेल एनीमिया उन्मुलन मिशन 2047 का शुभारंभ कार्यक्रम जो माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा किया जा रहा है बेवकॉस्ट टी.व्ही./ एल.ई.डी. बैठक व्यवस्था टेंट, कुर्सी की व्यवस्था कराया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही आशा एवं आँगनवाड़ी के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा जनमानस जनसामान्य को एकत्रित कर कार्यक्रम में सहभागी बनाना सुनिश्चित करें।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ