उमरिया ।मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा तैयार रामकथा साहित्य में वर्णित वनवासी चरितों पर आधारित वनवासी लीलाआं क्रमशः भक्तिमती शबरी और निषादराज गुह्य एवं गोंड जनजातीय आख्यान रामायनी केंद्रित लछमन चरित की प्रस्तुतियां जिला प्रशासन के सहयोग से प्रदेश के 33 जिला मुख्यालय में आयोजित की जा रही है। इस क्रम में जिला प्रशासन उमरिया के सहयोग से तीन दिवसीय वनवासी लीलाओं की प्रस्तुतियां 3 से 5 जून , 2023 तक मंगल भवन परिसर, उमरिया में आयोजित की जा रही है। प्रस्तुतियों की श्रृंखला में सर्वप्रथम 3 जून 2023 को श्री सुश्री भारती सोनी-सीधी द्वारा वनवासी लीला नाट्य निषादराज गुह्य एवं 4 जून को श्री विनोद मिश्रा-रीवा द्वारा भक्तिमती शबरी एवं 5 जून को बृजेश रिछारिय़ा- सागर के निर्देशन में लछमन चरित की प्रस्तुति दी जायेगी। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम प्रतिदिन सायं 7 बजे से आयोजित किया गया है।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ