उमरिया ।जिले के मानपुर थाना क्षेत्र से गुजरने वाली सोन नदी में ग्राम भमरहा निवासी 11 साल की बच्ची आषा सिंह पिता सुरेष सिंह के सोन नदी में डूब जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। घटना के बारे में मानपुर थाना प्रभारी सुन्द्रेश सिंह मरावी ने बताया कि 27 जून को सुबह 11 बजे ग्राम भमरहा के बचहा टोला निवासी 11 वर्षीया बालिका आशा सिंह पिता सुरेश सिंह सोन नदी के किनारे बकरी चरा रही थी। बकरियांे को नदी तरफ जाते देख उन्हें रोकने लगी इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नदी की धार में चली गई। घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी । पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना एसडीआरएफ टीम उमरिया को दी। एसडीआरएफ के प्लाटून कमाण्डर राहुल साहू के नेतृत्व में 6 सदस्यीय दल तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना हुआ।
पुलिस, एसडीआरएफ की टीम और ग्रामीणों की मदद से बालिका को ढूढ़ने के लिए रेस्क्यू कार्य किया गया, लेकिन अँधेरा होने के कारण रात में रेस्क्यू अभियान बन्द करना पड़ा । एसडीआरएफ की टीम ने 28 जून की सुबह से फिर से रेस्क्यू कार्य शुरू कियाा । घटना स्थल से लगभग 15 किलोमीटर दूर हंचौरा घाट में बच्ची का शव उतराता हुआ मिला। जिसको बरामद कर मर्ग पंचनामा कार्रवाई की जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ