Ticker

6/recent/ticker-posts

एकल नल जल योजनाओं में से 90 प्रतिशत पूर्ण योजनाओं को 15 दिवस में तथा 75 प्रतिशत पूर्ण योजनाओ को एक माह में पूरा कराएं - कलेक्टर

 

उमरिया .अधिक से अधिक लोगों को स्वच्छ पेयजल नल जल के माध्यम से उपलब्ध कराने हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग तथा जल जीवन मिशन शीघ्रता के साथ जिले में स्वीकृत नल जल योजनाओं के कार्य पूर्ण कराएं। कलेक्टर डा0 कृष्ण देव त्रिपाठी ने नल जल योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि एकल नल जल योजनाओं में से 90 प्रतिशत पूर्ण योजनाओं को 15 दिवस में तथा 75 प्रतिशत पूर्ण योजनाओ को एक माह में पूरा कराएं। आपने कहा कि जिन स्थानों में पेयजल की सप्लाई हेतु टंकियां नही बन पाई है वहां सोर्स प्वाइंट से ही पेयजल की सप्लाई की जाए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग तथा जल जीवन मिषन का मैदानी अमला निरंतर भ्रमण करे तथा पेयजल से संबंधित समस्याओं का निराकरण भी सुनिश्चित कराएं। कलेक्टर ने जल जीवन मिषन के अधिकारियों को सामूहिक नल जल योजना से लाभान्वित होने वाले ग्रामों की ग्रामवार प्रगति प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग एच एस धुर्वे, सहायक यंत्री, उप यंत्री, जल जीवन मिशन के अधिकारी तथा ठेकेदार एवं गुणवत्ता परीक्षण करने वाले अधिकारी उपस्थित रहे। 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ