उमरिया ।माह जून 2023 को मलेरिया निरोधक जन-जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है। 1 जून 2023 को मलेरिया निरोधक माह के अवसर पर अवसर पर जिला चिकित्सालय उमरिया परिसर से ‘‘मलेरिया जन-जागरूकता रथ को धनुषधारी सिंह चंदेल विधायक प्रतिनिधि द्वारा हरी झंडी दिखाकर ‘‘मलेरिया जन-जागरूकता रथ को जागरूकता हेतु रवाना किया गया। इस अवसर पर डॉ. के.सी.सोनी सिविल सर्जन, डॉ.व्ही.एस.चंदेल जिला मलेरिया अधिकारी, रवि साहू जिला मलेरिया सलाहकार, डॉ.सी.पी.शाक्य, डॉ. एल.एन.रूहेेला, डॉ मुकुल तिवारी, एवं श्रीमति ममता परस्ते, दिलीप सिंह, श्री विनोद जावरकर, संतोष पटेल, गौरी शंकर कुषवाहा, श्रीकांत द्विवेदी उपस्थित रहें । वर्ष 2023 में जनसमुदाय को मलेरिया रोग की रोकथाम के प्रति जागरूक करने हेतु जिला स्तर/ विकासखण्ड स्तरीय/ ग्राम स्तरी बैठक/प्रशिक्षण /रैली, नारे लेखन, इत्यादि के माध्यम से प्रचार-प्रसार की व्यापक गतिविधियां किया जा रहा है। ब्लाक स्तर पर भी बैठक एवं रैली का आयोजन किया गया एवं गांव-गांव में जनजागरूक अभियान चलाया जा रहा है। डॉ. व्ही.एस.चंदेल जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा बताया गया कि कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है, अतः बुखार आने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंन्द्र/आशा,ए.एन.एम. से खून की जाँच करावें एवं उपचार लेवें। रविकुमार साहू जिला व्ही.बी.डी.सलाहकार ने बताया कि मलेरिया संक्रमित मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से होता है। मलेरिया से बचाव हेतु घर के आस-पास पानी जमा न होने दें व सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। सप्ताह में एक बार कूलर का पानी बदले एवं आस पास पाये जाने वाले कूलर टायर मटका टूटे फूटे डिब्बो में पानी जमा न होने दे एवं रूके हुये पानी में जला हुआ ऑयल केरोसीन एक ढक्कन डाले।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ