Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना दिवस की गाँव - गांव, नगर - नगर में रही धूम

 महिलाओं ने गीत भजन गाकर किया खुशी का इजहारमुख्यमंत्री लाडली बहना योजना प्रदेश में महिला आत्मनिर्भरता की सामाजिक क्रांति की शुरुआत - विधायकदीपोत्सव जैसा माहौल

उमरिया. मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना मात्र एक योजना नहीं अपितु मध्यप्रदेश की धरती से महिलाओं के आत्मनिर्भरता की शुरुआत है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को सशक्त बनाने, समाज एवं परिवार में उनकी भागीदारी बढाने के लिए एतिहासिक योजना शुरू की है, आज महिलाओं के खाते में राशि भी अंतरित हो गयी है, अब महिलायें  का उपयोग निजी खर्चों, परिवार, दवाई, बच्चों की पढ़ाई आदि में राशि का उपयोग कर सकेंगी। इस आशय के बिचार बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने करकेली जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत धनवार में आयोजित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। कार्यक्रम में कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी, एस डीएम सिद्दार्थ पटेल, सीईओ जनपद, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सीडीपीओ,स्थानीय जनप्रतिनिधि, लाड़ली बहनें तथा ग्रामीण जन उपस्थित रहे

ग्राम पंचायत धनवार में खेर माता मंदिर में आयोजित कार्यक्रम बहुत ही मनोहारी था। एक तरफ महिलायें रामायण गायन एवं भजन गायन से खुशी का इजहार कर रही थीं तो पुरूष दल भी गीत संगीत से उनके खुशी में बढोत्तरी कर रहा था। मंदिर परिसर को रंगोली से आकर्षक रूप से जगाया गया था। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का उदबोधन सुनने के लिए महिलायें आतुर थी, जैसे ही भैया का लाइव उदबोधन शुरू हुआ, लाडली बहनों ने नाच गाकर, थाली बजाकर खुशी का इजहार किया।  सूर्य का प्रकाश कम होते ही मंदिर परिसर दीपों के प्रकाश से जगमगा उठा। अतिथियों तथा ग्रामीणों ने मंदिर परिसर में सामूहिक रूप से दीप जलाये। लाड़ली बहनों ने अपने अपने घरों में दीप जलाया। पूरे गांव में दीपोत्सव जैसा माहौल देखने को मिल रहा था।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ