उमरिया । कलेक्टर डा0 कृष्ण देव त्रिपाठी ने बताया कि 27 जून को जिले की समस्त 236 ग्राम पंचायतों में आयुष्मान विशेष ग्राम सभाएं आयोजित की गई है। आयुष्मान ग्राम सभाओं के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। कार्यक्रम के एक दिवस पूर्व अर्थात दिनांक 26 जून 2023 को ग्राम रोजगार सहायकों द्वारा स्थानीय नागरिकों को आयुष्मान ग्राम सभा में उपस्थित होने हेतु घर-घर जाकर आमंत्रित किया जायेगा। आयुष्मान ग्राम सभाओं/ कार्यक्रम स्थल पर आयुष्मान योजना से संबंधित प्रचार-प्रसार सामग्री / बैनर निर्धारित प्रारूप में प्रदर्शित किये जायेगे। 27 जून को सभी ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री जी के शहडोल में आयोजित कार्यक्रम का लाइव वेब कास्ट किया जायेगा। इस हेतु टेलीविजन की व्यवस्था के साथ उचित बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करनें के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए है। आदिवासी विकास खण्डो में निर्धारित कार्यक्रम पंचायत भवन के स्थान पर हैल्थ एण्ड वेलनेश सेंटर पर आयोजित किया जायेगा । ग्राम सभाओं में आयुष्मान भारत योजना के सभी हितग्राहियों के नामों का वाचन किया जायेगा। जनप्रतिनिधियों द्वारा आयुष्मान भारत यौजा के लाभों के बारे में जानकारी दी जायेगी एवं हितग्राहियों को पी.वी.सी. कार्ड वितरण किये जायेंगे। योजनांतर्गत लाभांवित हितग्राहियों द्वारा मंच से अपने अनुभव साझा किये जायेंगे। पी.वी.सी. कार्ड वितरण करते समय ई-केवाईसी किया जाना अनिवार्य है। ई-केवाईसी का कार्य ग्राम रोजगार सहायको द्वारा किया जायेगा। ग्राम पंचायत क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों पर आयुष्मान भारत के सभी हितग्राहियों के नाम की सूची चस्पा की जायेगी। आयुष्मान ग्राम सभाओं / कार्यक्रम के आयोजन पश्चात कार्यक्रम फोटो/वीडियो ई-मेल द्वारा आयुष्मान भारत कार्यालय को https://ayushmanbharat.mp.gov.in पर प्रेषित किये जायेगे।
कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों से कहा है कि वे चयनित ग्राम सभा हेतु ग्राम पंचायत के ग्राम में निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर उपस्थित होकर शासन द्वारा जारी एजेंडा अनुसार विशेष ग्राम सभा सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। ग्रामसभा बैठक की वीडियोग्राफी की जाए, भले ही वह मोबाईल रिकार्डिंग के माध्यम से हो सुनिश्चित किया जाए।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ