Ticker

6/recent/ticker-posts

जनसुनवाई में जन समस्याओं के त्वरित निराकरण की कलेक्टर द्वारा पहल

 

उमरिया . जनसुनवाई में आये जिले भर के आवेदकों की कलेक्टर डा0 कृष्ण देव त्रिपाठी ने सुनवाई की तथा समस्याओं के निराकरण की त्वरित पहल करते हुए संबंधित अधिकारियों को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से निर्देश दिए। जनसुनवाई में संतोष बैगा ग्राम कोहका- 47 ने गांव के कुछ लोगों द्वारा बंधान की मेढ़ जेसीबी मषीन से तुड़वा देने, वैतूलमणि तिवारी ग्राम मझगवां ने बिजली बिल अधिक आने, नीरज चौधरी ग्राम मुण्डा ने प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी किश्त जारी करने हेतु रोजगार सहायक द्वारा राशि की मांग करने, कल्लू कोल चंदिया ने सीमांकन के बाद कब्जा दिलाने, महेंद्र वैरागी ग्राम बरही ने बिजली बिल अधिक आने , रामचरण तिवारी महरोई ने भूमि रिकार्ड सुधार कराने , सुरेष रैदास ग्राम बिलासपुर ने भू स्वामी का नाम दर्ज करानें , सुरेंद्र मिश्रा ग्राम बेसहनी चंदिया ने अनुकंपा निुयक्ति दिलाए जाने तथा ग्राम बरबसपुर रोझिन से आए बैगा परिवारों ने पैतृक भूमि पर अन्य लोगों द्वारा कब्जा किए जाने की शिकायत दर्ज कराई। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर के सी बोपचे , संयुक्त कलेक्टर नेहा सोनी, डिप्टी कलेक्टर टी आर नाग, मीनांक्षी इंगले सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ