उमरिया।जनजातीय कार्य विभाग में पदस्थ बाबू सहायक वर्ग 2 को कलेक्टर केडी त्रिपाठी ने विभाग से हटाने और परियोजना में पदस्थ करने के निर्देश जारी किए हैं,बता दें बाबू बृजेन्द्र सिंह के ऊपर विभागीय निर्माण कार्यो में जमकर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं और तत्कालीन कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के द्वारा भ्रष्टाचार के एक मामले में इनके विरुद्ध कोतवाली थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी जो मामला अभी उच्च न्यायालय जबलपुर में लंबित हैं,बाबू बृजेन्द्र सिंह के ऊपर छात्रावास में कोटा स्टोन लगाने में सरकारी राशि के दुरुपयोग,ठेकेदार के द्वारा अमानत के तौर पर जमा की गई एफडी को निर्माण कार्य पूरा कराए बगैर सांठगांठ कर राशि निकालने के आरोप लगे हैं इसके अलावा भी बाबू बृजेन्द्र सिंह के ऊपर लगे कई मामलों की जांच प्रचलन में हैं।
जांच प्रभावित न हो इसके लिए हटाये गए
बाबू ब्रिजेन्द्द सिंह को जनजातीय कार्य विभाग से हटाकर कार्यालय परियोजना में पदस्थ करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा जारी किए गए हैं सूत्रों की माने तो जनजातीय कार्य विभाग में इनके द्वारा किये गए भ्रष्टाचार और गड़बड़ी का एक लंबा पुलिंदा है,कलेक्टर केडी त्रिपाठी के संज्ञान में यह बात जैसे ही आई उन्होंने सर्वप्रथम बाबू को उस जगह से ही हटाने के निर्देश दिए हैं ताकि जांच प्रभावित न हो सके।
(ब्यौरों रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ