अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय सहित विभिन्न स्तरों में आयोजित हुए सामूहिक योग के कार्यक्रम
ग्राम पंचायत, अमृत सरोवर, जिला न्यायालय, जिला जेल, शैक्षणिक संस्थानों तथा आयुष औषधालाओं में आयोजित किए गए योग के कार्यक्रम
उमरिया। योग भारतीय प्राचीन संस्कृति का हिस्सा रहा है। ऋषि मुनियों के शोध पर आधारित समग्र स्वास्थ्य का विज्ञान है योग। भारत के इस ज्ञान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से विश्व स्तरीय मान्यता मिली है । संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा योग को स्वीकार किया गया है। योग संपूर्ण मानवता को प्राप्त अमूल उपहार है। नौवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम योगा फॉर वसुधैव कुटुम्बकम पर आधारित रही। इसका अभिप्राय है कि भारत की संस्कृति सारे विश्व को अपना परिवार मानती है तथा सभी के सुखी रहने , सभी के निरोगी रहने और सभी के दुख रहित जीवन की कल्पना करती है। संसार का सबसे बड़ा उपहार निरोगी काया है। निरोग रहने के लिए योग सबसे सस्ता , सहज, सरल माध्यम है। योग से बहुत सी बीमारियों का उपचार एवं निजात मिल जाता है। सभी लोग योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें ।इस आषय के विचार कलेक्टर डा0 कृष्ण देव त्रिपाठी ने जिला मुख्यालय के अमर शहीद स्टेडियम ग्राउण्ड में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय विश्व योग दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत, अमृत सरोवर, जिला न्यायालय, जिला जेल, शैक्षणिक संस्थानों तथा आयुष औषधालाओं में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर के सी बोपचे सहित प्रषासनिक अधिकारियों , खिलाडि़यों, योग से जुड़ी संस्थाओं , धार्मिक संस्थाओं , पत्रकारों, प्रशिक्षको , विद्यार्थियों ने हजारो की संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम का संयोजन जिला प्रषासन के तत्वाधान में स्कूल शिक्षा विभाग , आयुष विभाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल मंगुभाई पटेल एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान ,केन्द्रीय आयुक्त मंत्री सर्वानंद के आतिथ्य में जबलपुर के गैरीसन ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम का लाईव प्रसारण एवं उदबोधन तथा योगाभ्यास का लाईव प्रसारण सुना एवं देखा गया।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ