Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्व पर्यावरण दिवस पर निकाली गई जन जागरूकता रैली

  

रैली के माध्यम से दिया गया पर्यावरण को संरक्षित करने एवं पालीथीन का उपयोग नही करनें का संदेश

उमरिया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के खलेसर घाट से जन जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली गांधी चौक, स्टेशन रोड , संजय मार्केट होते हुए पुनः खलेसर घाट पहुंची। रैली में कलेक्टर डा0 कृष्ण देव त्रिपाठी, जिला खनिज अधिकारी फरहद जहां, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार धुर्वे, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद शिव शंकर शर्मा, महात्मा गांधी नेषनल फैलो सृष्टि चौकसे, पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण विभाग के कनिष्ठ वैज्ञानिक डा0 बीएम पटेल, सिटी मैनेजर श्रवण पटेल, मो0 शहीद, सहित जन अभियान परिषद , अंकुर अभियान के सहभागी , नेहरू युवा केंद्र के वालेन्टियर उपस्थित रहें ।

 रैली के माध्यम से आम जनों को पॉलीथीन का उपयोग नही करने, उसकी जगह कपड़े के बने थैलों का उपयोग करनें, अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाकर धरती को स्वर्ग बनाने, कचरे को खुले में नही फेंकने एवं जलाने, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नही करने, एक पेड़ दस पुत्र के समान आदि नारों के माध्यम से संदेष दिया। 

 कलेक्टर डा0 कृष्ण देव त्रिपाठी ने काली माता मंदिर के पास पहुंचकर सब्जी विक्रेताओं से भी अपील की है कि सब्जियों की पैकेजिंग पॉलीथीन में नही करें , इसकी जगह कपड़े के बने थैलों का उपयोग करे। इसी तरह उन्होंने ग्राहकों से भी कहा है कि घर से सब्जी या अन्य समान लेने निकलते समय कपड़े का थैला आवष्यक रूप से अपने साथ में रखे।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ