Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर की पहल पर पहली बार उमरार नदी के घाट पर हुआ योग अभ्यास,विश्व योग दिवस पर आयोजन।

 

उमरिया। कलेक्टर केडी त्रिपाठी की पहल पर उमरिया की जीवनदायिनी उमरार नदी के तट पर योगाभ्यास किया गया है बीते दो सप्ताह से कलेक्टर के आह्वान पर जीवनदायिनी उमरार नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने सफाई अभियान चलाया जा रहा है,नदी सफाई अभियान को गति प्रदान करने लोगों में स्वच्छता के प्रति रुचि पैदा करने के उद्देश्य से उमरार नदी के हनुमान घाट में योग अभ्यास किया गया है इस दौरान स्वयं सेवी संगठन के कार्यकर्ता,आम नागरिक सहित भारी संख्या में घाट के आसपास के रहवासी मौजुद रहे हैं,योग अभ्यास के दौरान आदित्य सिंह,अखिलेश त्रिपाठी,गोपाल पांडेय ने मुख्य भूमिका का निर्वहन किया है,कलेक्टर केडी त्रिपाठी ने बताया है योग करने से हमारे जीवन में सकारात्मक बदलाव आता है और समाज के निर्माण में योग का बड़ा महत्व है,योग हमे आध्यात्म की ओर जोड़ता है,शरीर को स्वस्थ और निरोगी बनाने में योग का बड़ा महत्व है।

(ब्यौरों रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ