जे ई एडवांस परीक्षा में पायी सफलता
आई आई टी में प्रवेश लेकर इन्जीनियर या वैज्ञानिक बनना चाहती हैं
उमरिया ।श्रीया सिन्हा ने जे ई एडवांस परीक्षा उत्तीर्ण कर उमरिया जिले का नाम रोशन किया है। अब उन्हें आई आई टी में प्रवेश मिलेगा, आप शिक्षा प्राप्त कर इन्जीनियर या वैज्ञानिक बनना चाहती हैं।
श्रीया पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद सिन्हा की बेटी हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता, पिता के प्रोत्साहन एवं मार्ग दर्शन को दिया है। आपने जे ई ई एडवांस की लगातार दो वर्षों तक तैयारी की, इस दौरान माता, पिता तैयारी के लिए प्रोत्साहित करते रहे। श्रीया ने जे ई एडवांस परीक्षा में सफलता की खुशी पुलिस लाइन के छोटे छोटे बच्चों के साथ मनायी तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के टिप्स देकर उन्हें प्रोत्साहित किया।
श्रीया की यह पहली सफलता नहीं है। मेधावी छात्रा होने के कारण उन्हें हर कदम में सफलता मिली है, जब वे कक्षा 9 वीं की छात्रा थीं तब रीजनल गणित ओलंपियाड में सफलता पायी, जब कक्षा 10 वीं की छात्रा थीं तब नेशनल टैलेंट सर्च परीक्षा उत्तीर्ण कर स्कालरशिप प्राप्त किया, कक्षा 11 वीं में किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन परीक्षा में चयन हुआ, कक्षा 12 वीं में आने पर जे ई ई मेंस और अंततः जे ईई एडवांस परीक्षा में सफलता प्राप्त की।
उमरिया जिला उनकी इस सफलता से गौरवान्वित हुआ है, कलेक्टर डा क्रष्ण देव त्रिपाठी, सी ईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर के सी बोपचे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह सहित जिले के अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों, पुलिस परिवार, मीडिया से जुड़े लोगों ने श्रीया को सफलता के लिए बधाइयाँ दी है तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ