उमरिया .कलेक्टर डा0 कृष्ण देव त्रिपाठी ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के डीबीटी कार्य की संबंधित अधिकारियों एवं बैंक शाखा प्रबंधकों से समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए कि यह कार्य शासन की प्राथमिकता का कार्य है । जिले में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत जिन बहनों द्वारा पंजीयन कराया गया है तथा दावा आपत्ति पश्चात योजना के लाभार्थी के रूप में चयन किया गया है उनके बैंक खातों के आधार लिंक तथा डीबीटी कराने का कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण किया जाए। आपनें समस्त सीईओ जनपद पंचायत को निर्देश दिए कि अभी तक पात्र पाई गई लाभार्थी बहनें जिनके डीबीटी नही हुए है , उनकी सूची तैयार कराएं तथा संबंधित ग्राम पंचायत के मैदानी अमले को जिम्मेदारी सौंपे कि वे ऐसे हितग्राहियों को बैंकों में ले जाकर डीबीटी का कार्य कराए। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के ऐसे हितग्राहियों से अपील की है कि जिनके डीबीटी अभी तक नही हो पाए है , वे बैकों में जाकर डीबीटी का कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण करा ले, जिससे प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 10 जून को जारी की जाने वाली पहली किश्त उनके खाते में जमा हो सके।
कलेक्टर ने बैंक शाखाओं में नियुक्त नोडल अधिकारियों को बैंकों में उपस्थित रहकर लगातार कार्य की मॉनीटरिंग करने तथा शत प्रतिषत महिलाओ के डीबीटी कार्य पूर्ण कराने के निर्देष दिए है। इस दौरान कलेक्टर ने मानपुर, बरही, सोहागपुर के नोडल अधिकारी तथा शाखा प्रबंधकों से वीसी के माध्यम से चर्चा भी की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर के सी बोपचे , संयुक्त कलेक्टर नेहा सोनी, डिप्टी कलेक्टर टी आर नाग, मीनांक्षी इंगले सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ