Ticker

6/recent/ticker-posts

पर्यावरण जागरूकता अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय संगोष्ठी परिचर्चा का आयोजन संपन्न


 उमरिया।शासकीय आदर्श महाविद्यालय उमरिया विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून को पर्यावरण जागरूकता अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय संगोष्ठी परिचर्चा का आयोजन किया गया l यह राष्ट्रीय  संगोष्ठी मिशन लाइफ LIFE पर्यावरण के लिए जीवन शैली भारत सरकार ,युवा लाइफ वालंटियर मिशन मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार तथा  मध्यप्रदेश विज्ञान एवं तकनीकी परिषद भोपाल MPCST  द्वारा पोषित स्वस्थ जीवन शैली अपनाना  Adopt Healthy Life Style विषय पर  आयोजित की गई l आदर्श महाविद्यालय में 3 सत्र में आयोजित कार्यशाला के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि श्री मोहित सूद आई एफ एस डीएफओ उमरिया मंडल तथा प्रमुख वक्ता डॉ परमानंद तिवारी सेवा निवृत प्राचार्य शास पी जी कालेज अनूपपुर रहे l कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अभय पांडे एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी के संयोजक राजीव तिवारी सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे l कार्यक्रम मे विभिन्न महाविद्यालयों के प्राध्यापकों ने अपने आलेख शोध पत्र स्वस्थ जीवन शैली अपनाना  विषय  पर तथा छात्र छात्राओं ने रंगोली पोस्टर क्विज निबंध के द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया l    

शासकीय आदर्श महाविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में पधारे डॉक्टर परमानंद तिवारी सेवानिवृत्त प्राचार्य शासकीय अनूपपुर महाविद्यालय  ने अपने वक्तव्य का प्रारंभ संस्कृत श्लोक के द्वारा किया l उन्होंने अपने विचारों में स्वस्थ जीवन स्वस्थ मस्तिष्क स्वस्थ देश स्वस्थ समाज के लिए अध्यात्म एवं सनातन धर्म को अपनाते हुए पर्यावरण संरक्षण की बात कही l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री मोहित सूद आईएफ एस ने भारत सरकार के मिशन लाइव के विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपनी बात रखी, छात्र छात्राओं को पर्यावरण सुरक्षा के लिए व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदारी लेते हुए पर्यावरण शपथ का वाचन श्री मोहित सूद जी के द्वारा सभागार में उपस्थित सभी सदस्यों को कराया गया  तथा भारत सरकार द्वारा चलाए गए मिशन लाइफ के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों में 75 व्यक्तिगत कार्यों के लिए सभी को अक्षर से अपनाने का आह्वान किया  l कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि एवं एवं प्राचार्य संगोष्ठी समन्वयक द्वारा मां सरस्वती के पूजन अर्चन के साथ स्वागत गीत उमरिया क्षेत्र के सोहन एंड पार्टी  म्यूजिक सिस्टम के द्वारा किया गया l   तत्पश्चात  कार्यक्रम में उड़ीसा के बालासोर में होने वाली रेल दुर्घटना के मृतकों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट के मौन का भी रखा गया l  कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा मिशन लाइफ एवं एमपीसीएसटी के उद्देश्य तथा विषय परिवर्तन का कार्य समन्वयक डॉ राजीव तिवारी समन्वयक द्वारा किया गया l उद्घाटन सत्र का संचालन सत्या सोनी तथा सत्र समापन श्री ए बी सिंह सहायक प्राध्यापक द्वारा किया गया l 

राष्ट्रीय संगोष्ठी के द्वितीय चरण में तकनीकी सत्र का आयोजन डॉ परमेश्वर मरावी की अध्यक्षता डॉक्टर नवीन उपाध्याय मॉडरेटर डॉ पिंकी सोमकुवर प्रमुख वक्ता के के रूप में शोध पत्रों का वाचन किया गया l द्वितीय सत्र में विशिष्ट वक्ता के रूप में श्री योगेश गुप्ता जी रेंजर उमरिया वन मंडल उमरिया के द्वारा छात्र-छात्राओं में पर्यावरण संरक्षण की व्यक्तिगत , सामाजिक तथा राष्ट्रीय जिम्मेदारी को समझाते  हुए ,विकास तथा पर्यावरण ,पर्यावरण न्याय की बात कही l कार्यक्रम की सत्र में अपने शोध पत्र डॉक्टर जुगल किशोर ,डॉक्टर कंचन प्रजापति ,डॉ राजेंद्र प्रसाद आदि ने अपने अपने विचार रखे कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर रामवृक्ष द्विवेदी एवं अतिथियों का स्वागत राष्ट्रीय संगोष्ठी के समन्वयक डॉ राजीव तिवारी एवं एवं आयोजन सचिव श्री सिंह श्री सुनील हिरवेद्वारा किया गया l 

कार्यक्रम के अंतिम और समापन सत्र में प्रमुख वक्ता के रूप में डॉक्टर स्वराज पाल , डॉ रूपलता चतुर्वेदी डॉ नवीन उपाध्याय रहे ,संचालन डॉक्टर पिंकी सोमकुवर,  अध्यक्षता  डॉ अनुपम सिंह द्वारा की गई l 

कार्यक्रम के अंतिम सत्र में प्रतिभागी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रथम द्वितीय तृतीय छात्राओं को पुरस्कार एवं शोध पत्र प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागी प्राध्यापकों को ऑनलाइन प्रमाण पत्र दिए जाने की व्यवस्था की गई l समापन उद्बोधन का कार्य डॉ शिवकुमार  हल्दकार द्वारा किया गया l 

राष्ट्रीय संगोष्ठी को सफल बनाने में महाविद्यालय परिवार से डॉक्टर निशी करण ,श्रीमती रुकमणी कलमें, डॉक्टर नीता बेन, श्री आदित्य कुमार राय एवं सहायक प्राध्यापक अतिथि विद्वानों में श्री हरीश शुक्ला ,डॉक्टर धीरेंद्र पांडे श्रीमती नीतू नामदेव ,श्री महेंद्र कनौजिया, डॉक्टर फरहानाज  ,श्री मनीष मिश्रा ,सुश्री किरण भारती प्रजापति ,श्री सुनील हिरवे, डॉक्टर परिणिता त्रिपाठी, डॉक्टर सत्येंद्र महोबिया ,डॉ उदित नारायण, डा तबस्सुम बानो सहित महाविद्यालय कार्यालय प्रमुख श्री शशांक पटेल महाविद्यालय सहायक श्री शिवराज एवं श्री सुनील कुमार लालपुरी श्री उजियारे सहित वॉलिंटियर्स छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण स्थान प्रदान योगदान प्रदान किया l  कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक अतिथि विद्वान अधिकारियों कर्मचारियों की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं इसी प्रकार से कार्य एवं सहयोग की अपेक्षा के साथ कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ l

(ब्यौरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ