प्रकृति से प्राप्त उपहारों का संरक्षण करना हम सबका सामाजिक दायित्व- कलेक्टर
उमरिया नगर की जीवन रेखा उमरार नदी के खलेसर घाट में नदी संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन
कलेक्टर ने कहा कि उमरार नदी को पुर्नजीवित करने हेतु जन सहयोग से 45 दिन तक श्रमदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसके माध्यम से खलेसर घाट, महिला घाट, ज्वालामुखी घाट में साफ सफाई की गई थी। पुनः विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जन सहयोग से हनुमान घाट के साफ सफाई का कार्य हाथ मे लिया जाएगा। नगर के सभी गणमान्य नागरिकों , स्वयं सेवी संस्थाओं , सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं से अपेक्षा है कि वे इस कार्य मेें अपनी महती भूमिका निभाएं। आपनें कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोकने हेतु हमें कागज या कपड़े से बने थैलों का उपयोग करना चाहिए। इसकी जागरूकता हेतु नगर में खिलाडि़यों द्वारा जन जागरूकता रैली निकाली गई, जो खलेसर घाट से होते हुए गांधी चौक, स्टेषन रोड, संजय मार्केट से होते हुए वापस खलेसर घाट में समाप्त हुई। कार्यक्रम मेें जिला शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार धुर्वे, जिला खनिज अधिकारी फरहद जहां, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह, जिला समन्वयक ग्रामीण आजीविका मिशन प्रमोद शुक्ला, जिला समन्वय जन अभियान परिषद, वालीवाल संघ के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह सहित शिक्षको , पर्यावरण विभाग के कनष्ठि वैज्ञानिक बी एम पटेल, सुभाष निगम, पत्रकार , गणमान्य नागरिक तथा नगर पालिका उमरिया का स्टाफ शामिल रहा।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ