Ticker

6/recent/ticker-posts

राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक संपन्न

 राजस्व -पुलिस अधिकारी संयुक्ता क्षेत्र भ्रमण कर समन्वय से आमजन की समस्याओं का निराकरण करें

उमरिया । कलेक्टर एवं जिला दण्डा्धिकारी डॉ. के डी त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त  बैठक संपन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हां, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के सी बोपचे, एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल, एसडीएम मानपुर कमलेश पुरी, एसडीएम पाली हेमकरण धुर्वे,  तहसीलदार,  नायब तहसीदार, संबंधित थानों के थाना प्रभारी, आर आई आदि उपस्थित रहे। 

आपने राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां अत्यंत महत्वपूर्ण है, पुलिस से प्राप्त होने वाले इस्तगासे को आर्डरशीट के साथ आरसीएमएस मे फीड किया जाए । साथ ही उसके निराकरण की समय सीमा निर्धारित की जाए। उन्होने कहा कि सी आर पी सी की धारा 107 एवं 116 के प्रकरणों में बाउण्डओवर की कार्यवाही की जाए। धारा 110 एवं 145 के प्रकरण में कार्यवाही की जाए। वर्षाकाल के प्रारंभ


में भूमि विवाद के कारण आपसी विवाद के प्रकरण बढ जाते हैं जिससे शांति व्यवस्था प्रभावित होती है। ऐसी परिस्थितियों में प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों का महत्व अत्यधिक बढ जाता है। राजस्व-पुलिस अधिकारियों की संयुक्त  कार्यवाही से जहां विवादों का त्वरित निपटारा होता है वहीं आमजन को राहत प्राप्त होती है। जिला दण्डाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कार्यपालिक मजिस्ट्रेट न्यायालयों में नियमित रूप से बैठें तथा दाण्डिक प्रकरणों की नियमित सुनवाई कर त्वरित निपटारा सुनिश्चित करें। राजस्व-पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से क्षेत्र भ्रमण भी करें जिससे न केवल आमजन में शासन-प्रशासन के प्रति विश्वास बढे वरन् आमजन के रोजमर्रा की समस्याओं का मौके से निपटारा हो सके।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ