उमरिया .मानव जीवन अमूल्य है। सड़क दुर्घटनाओ से कई बार व्यक्ति घायल होते है तो कई बार जान भी गंवानी पड़ती है। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने तथा दुर्घटनाओं से होने वाली मानव हानि से मुक्ति पाने हेतु यातायात व्यवस्था को दुरूस्त किया जाना चाहिए। इस कार्य में संबंधित विभाग तथा स्थानीय निकायों की महत्वपूर्ण भूमिका है। कलेक्टर डा0 कृष्ण देव त्रिपाठी ने जिला स्तरीय यातायात समिति के बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गो तथा राजकीय मार्गो में ब्लैक स्पाट अर्थात ऐसे स्थान जहां सड़क दुर्घटनाएं होती है या होने की आषंकाएं है उन्हें चिन्हित किया जाए तथा एमपीआरडीसी एवं लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर उन स्थानों में आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे स्पीड ब्रेकर, साइनेज आदि लगवाएं। आवारा पशुओं के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित ग्राम पंचायत तथा नगरीय क्षेत्रों में नगरीय निकाय कांजी हाउस की व्यवस्था कराएं। उमरिया नगर में वनवे ट्राफिक तथा बडे वाहनों की नगर के अंदर प्रवेष हेतु मार्गो एवं समय का चयन यातायात प्रभारी, एसडीएम , मुख्य नगर पालिका अधिकारी के सहयोग से तैयार कराएं। बैठक में सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर के सी बोपचे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल, एसडीएम मानपुर कमलेष पुरी, यातायात प्रभारी शरद श्रीवास्तव, सीएमओ उमरिया ज्योति सिंह, आरटीओ के प्रतिनिधि , एमपीआरडीसी, लोक निर्माण विभाग , प्रधानमंत्री सडक, सहित वं अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिए कि उमरिया नगर की यातायात व्यवस्था सुगम बनाने हेतु पार्किग स्थलों का चयन किया जाए। सड़कों में पार्किग लाईन बनाई जाए । गौषाला एवं कांजी हाउस की व्यवस्था की जाए। यातायात नियमों का पालन नही करने वाले लोगो पर जुर्माने की कार्यवाही की जाए। आपनें एमपीआरडीसी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रसिद्ध पर्यटक स्थल बांधवगढ़ जाने वाले मार्ग के पटरियों की भराई अनिवार्य रूप से बरसात के पूर्व करा दी जाए। साथ ही साईनेज लगाए जाए। आपनें आम जन से अपील की है कि वे हेलमेट लगाकर ही दो पहिया वाहनों में सवारी करें तथा चार पहिया वाहन का उपयोग करते समय सीट बेल्ट का उपयोग करे। राष्ट्रीय राजमार्ग में एंबुलेंस की व्यवस्था सड़क निर्माण एजेंसी के माध्यम से की जाए,जिससे दुर्घटना होने पर प्रभावित लोगों को शीघ्रता से अस्पताल पहुंचा कर त्वरित इलाज देकर जीवन की रक्षा की जा सके। बैठक में यातायात प्रभारी शरद श्रीवास्तव द्वारा यायायात गतिविधियों जिले मे होने वाली दुर्घटनाओं के संबंध में पावर प्वाइंट प्रजेटेशन दिया गया।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ