Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न

 स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ हर मरीज को समय पर दिलाना हम सबकी जिम्मेंदारी –कलेक्टर

उमरिया . शासन द्वारा आम जन को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिलाने हेतु अनेकों स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है। इन स्वास्थ्य कार्यक्रमों का लाभ संबंधित व्यक्तियों को दिलाना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है, इसके साथ ही विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की मॉनीटरिंग हेतु पोर्टल एवं एप्प की व्यवस्था की गई है । कार्यक्रमों में लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों की जानकारी समय पर पोर्टल एवं एप्प में अनिवार्य रूप से फीड की जाए। यह निर्देष कलेक्टर डा0 कृष्ण देव त्रिपाठी ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक मे दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 आर के मेहरा, सिविल सर्जन डा0 के सी सोनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास भरत सिंह राजपूत, डीएचओ डा0 संतोष चौधरी, डा0 ऋचा गुप्ता, डीपीएम , बीएमओ, बीपीएम , सीडीपीओ, डा0 अनिल सिंह, रोहित सिंह, बुद्धराम रहंगडाले तथा विभिन्न कार्यक्रमों के प्रभारी उपस्थित रहे। 

 स्वास्थ्य विभाग द्वारा मातृत्व मृत्यु दर , षिषु मृत्यु दर को कम करने हेतु स्वास्थ्य योजनाएं चलाई जा रही है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आवष्यक है कि गर्भवती माताओं का नियमित पंजीयन तथा नियमित जांच हो तथा इसकी फीडिंग भी पोर्टल पर की जाए। ऐसा करने से जननी सुरक्षा योजना तथा प्रधानमंत्री मातृत्व योजना का लाभ भी महिलाओं को मिल सकेगा। आपनें कहा कि गर्भवती माताओं तथा बच्चों का नियमित टीकाकरण हो । बाल एनीमिया को रोकने हेतु आंगनबाड़ी केन्द्रों , प्राईमरी स्कूल तथा हाई स्कूल तथा हायर सेकेण्डरी स्कूल में जांच हेतु कैलेण्डर बनाकर टीम भेजी जाए। सिकल सेल एनीमिया की जांच हेतु व्यापक अभियान चलाया जाए। वर्षा काल में फैलने वाले संक्रामक बीमारियों के रोकथाम हेतु जन जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही सूचना तंत्र को मजबूत किया जाए। पूर्व वर्षो में जिन क्षेत्रों में मलेरिया का प्रकोप रहा है , उन क्षेत्रों में पूर्व से ही दवा का छिड़काव कराने , किट एवं दवाई की व्यवस्था की जाए। गर्भवती माताओं को पोषण आहार का समय पर वितरणसुनिश्चित किया जाए। स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ