Ticker

6/recent/ticker-posts

KATNI - कटनी विजयराघवगढ़ के राजा पहाड़ पर श्री हरिहर तीर्थ का भूमिपूजन 12 जून को, सात दिन तक कार्यक्रम।

 

मध्य प्रदेश के कटनी जिले के विजयराघवगढ़ में राजा पहाड़ के नाम से प्रचलित महानदी और कटनी नदी के संगम पर श्री हरिहर तीर्थ का निर्माण होगा। हरिहर तीर्थ निर्माण कार्य के भूमिपूजन सप्ताह कार्यक्रम एवं धर्म संवाद में श्री जुनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर पूज्यपाद स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज जी का 11 जून 2023 को विजयराघवगढ़ कटनी में आगमन होगा तथा 12 जून की सांयकाल तक महाराज जी की उपस्थिति कार्यक्रम में रहेगी।


विजयराघवगढ़ से विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने बताया कि तीर्थ स्थल पर भगवान परशुराम की विश्व की सबसे बड़ी 108 फीट की अष्ट धातु की प्रतिमा स्थापित होगी। इसके निर्माण के लिए सरकार की तरफ से 12 एकड़ जमीन मिली है। इसका निर्माण दो साल में पूरा होगा।

मध्य प्रदेश के कटनी जिले के विजयराघवगढ़ में राजा पहाड़ के नाम से प्रचलित महानदी और कटनी नदी के संगम पर श्री हरिहर तीर्थ का निर्माण होगा। इसका भूमिपूजन 12 जून को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। विजयराघवगढ़ से विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने बताया कि तीर्थ स्थल पर भगवान परशुराम की विश्व की सबसे बड़ी 108 फीट की अष्ट धातु की प्रतिमा स्थापित होगी। इसके निर्माण के लिए सरकार की तरफ से 12 एकड़ जमीन मिली है। इसका निर्माण दो साल में पूरा होगा। शुरुआत में इसके लिए 10 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया है। हालांकि, तीर्थ निर्माण पर ज्यादा राशि खर्च होने का अनुमान है। पाठक ने बताया कि निर्माण के लिए जनता से उनकी इच्छा के अनुसार सहयोग लिया जाएगा। भूमि पूजन कार्यक्रम में जगतगुरु रामभद्राचार्य, अवधेशानंद, प्रोफेसर गिरीश त्रिपाठी भी उपस्थित रहेंगे।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ