Ticker

6/recent/ticker-posts

KATNI - निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का हृदय से आभार व्यक्त किया।

 


QARANT NEWS- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के मुख्य आतिथ्य में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 के अंतर्गत पात्र बहनों के खाते में आर्थिक सहायता राशि  का अंतरण सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा जबलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम सें किया गया । जबलपुर से राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगरपालिक निगम कटनी सीमांतर्गत सभी 45 वार्डो में एल.ई.डी स्क्रीन के माध्यम से देख व सुना गया साथ ही वार्ड स्तर पर स्थानीय कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया स्थानीय कार्यक्रम के दौरान कटनी जिले के कलेक्टर अवि प्रसाद रहे मौजूद । निगमाध्यक्ष मनीष पाठक द्वारा राम निवास सिंह वार्ड में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में बहनों का सम्मान किया साथ ही योजना से लाभान्वित होने पर उन्हे बधाई दी ।


मुख्यमंत्री नें कहा कि महिलाओं में भी दिख रहा है उत्साह लाडली बहना योजना की पहली क़िस्त देने के लिए आयोजित इस समारोह को लेकर महिलाओं में अभूतपूर्व उत्साह दिखाई दे रहा है यह योजना बहनों का जीवन बदलने वाली योजना होगी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बहनों के जीवन में ऐतिहासिक परिवर्तन लाने वाली योजना है,योजना के बेहतर अमल के लिए टीम मध्यप्रदेश ने जुट कर कार्य किया है,करीब सवा करोड़ बहनों को योजना का लाभ दिलवाने के लिए जिलों में किए गए प्रयास प्रशंसनीय हैं। जन-प्रतिनिधि,सामाजिक संगठन और प्रशासनिक अधिकारियों नें मिल कर योजना को नया आयाम दिया हैं। योजना का अधिक से अधिक लाभ पात्र बहनों को मिले, इस हेतु जिलों में अनेक तरह के नवाचार भी किए गए। साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया कि,अब 21 वर्ष की विवाहीत बेटी को भी मिलेगा लाडली बहना योजना का लाभ साथ क्रमबद्ध तरीके से राषि तीन हजार तक की जावेगी । कार्यक्रम के दौरान बहनों ने दीपोत्सव मनाया साथ ही राशि भेजे जाने के बाद लाड़ली बहनों ने अपने घरों में दीप जलाएँ। 

निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें लाडली बहना योजना हेतु मुख्मंत्री  शिवराज  सिंह चौहान को धन्यवाद देते हुए हृदय से आभार व्यक्त किया । 

कार्यक्रम के दौरान जिले के कलेक्टर सहित वार्ड की महिलाओं की उपस्थिति रही ।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ