Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के बैच 2 के आवेदन प्रारंभ

 

उमरिया ।सीएम फैलों रूपल जैन ने बताया कि संतोषी झारिया, मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र के द्वारा अनुसूचित जाति जन जाति हास्टल में उमरिया में छात्राआंे को मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के बैच 2 के आवेदन करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर 100 से भी अधिक छात्राओं को मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप के माध्यम से वे मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र बन सकती हैं और इंटर्नशिप में सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुचाने का काम किया जाता है एवं जहां तक संभव हो सके आमजन की समस्याओं को जिला प्रशासन तक पहुचाकर, उनका निराकरण भी किया जाता है। उन्होंने बताया की इंटर्नशिप में उन्हे कई तरह के कोर्सेस भी करवाए जाते हैं जिसमें यूनिसेफ़ का डिजिटल साक्षरता, यूनिसेफ़ का वित्तीय साक्षरता, अमेरिकन इंडियन फाउंडेशन के कोर्स, आइगॉट कर्मयोगी के कोर्स, हवार्ड का युवा नेतृत्व का कोर्स आदि शामिल है। इंटर्नशिप इंस्टिट्यूट एआईजीजीपीए की पार्ट्नर्शिप संस्थाएँ जैसे की शिव नादर यूनिवर्सिटी, नोएडा के माध्यम से ग्रामीण प्रबंधन में स्नातकोत्तर करने का अवसर भी दिया गया। उन्होंने कहा कि इंटर्नशिप हमारे सम्पूर्ण व्यक्तित्व को निखारने का एवं जिला प्रशासन के साथ मिलकर काम करने का एक अद्भुत अवसर है, इससे हमारे जि़ंदगी में रोजगार के नए अवसर खुलेंगे और हम नए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकेंगे। 

उन्होंने बताया कि प्रत्येक विकासखंड में 15 इंटर्न्स, प्रदेश भर में कुल 4695 युवाओं चयन होना है। प्रति माह 8000/- रुपए का स्टाइपेंड दिया जाएगा। पिछले 2 वर्षों में किसी भी विषय में शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 50 प्रतिषत अंकों से हुए स्नातक/स्नातकोत्तर उत्तीर्ण 18-29 वर्ष के आयु वर्ग के युवा इसके लिए पात्र होगे। 6 महीने की इंटर्नशिप अवधि होगी। 10 जुलाई  2023 तक https://services.mp.gov.in/main/citizen/services/ui#intr/apply पर आवेदन किया जा सकता है।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ