उमरिया। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में बीते 24 घंटे के दौरान 4.5 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई है जिसमें वर्षामापी केंद्र बांधवगढ़ में 6.4मिमी, वर्षामापी केंद्र मानपुर में 8.2 मिमी, वर्षामापी केंद्र पाली में 2.2 मिमी, वर्षामापी केंद्र नौरोजाबाद में 6.8 मिमी, वर्षामापी केंद्र चंदिया में 4.2 मिमी, वर्षामापी केंद्र करकेली में 3.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
जिले मे 1 जून से लेकर 5 जुलाई तक कुल 215.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जिसमें वर्षामापी केंद्र बांधवगढ़ में 270.6 मिमी, वर्षामापी केंद्र मानपुर में 213 मिमी, वर्षामापी केंद्र पाली में 290 मिमी, वर्षामापी केंद्र नौरोजाबाद में 224.6 मिमी, वर्षामापी केंद्र चंदिया में 216.4 मिमी, वर्षामापी केंद्र करकेली में 105.5 मिमी, वर्षामापी केंद्र बिलासपुर में 190.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि तक 25 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई थी, जिसमंे वर्षामापी केंद्र बांधवगढ़ में 25.4 मिमी, वर्षामापी केंद्र मानपुर में 12.5 मिमी, वर्षामापी केंद्र पाली में 36.4 मिमी, वर्षामापी केंद्र नौरोजाबाद में 16.8 मिमी, वर्षामापी केंद्र चंदिया में 34 मिमी वर्षा शामिल है।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ