21 से 23 वर्ष की विवाहित महिलाओं तथा 23 से 60 वर्ष की वे महिलाएं जिनके घर में ट्रेक्टर है , के आनलाईन आवेदन भरे जाएगे
उमरिया ।प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का विस्तार किया गया है । फेस 2 में ऐसी विवाहित महिलाएं जिनकी आयु 21 से 23 वर्ष के मध्य है । योजना के लाभ की पात्र होगी । पूर्व में योजना का लाभ 23 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को दिया गया था । जिन परिवारों के पास चार पहिया वाहन थे, वे योजना का लाभ प्राप्त करने के अपात्र थे । फेस-2 में 23 से 60 वर्ष की ऐसी महिलाएं जिनके घरों में ट्रेक्टर है उन्हें भी योजना का लाभ देने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया है । योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु जिले भर में 25 जुलाई से आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया जिले की सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों के वार्डाे में आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है । योजना के संभावित लाभार्थियों की सूची भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को उपलब्ध कराई गई है । पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों को हितग्राहियों के ई केवायसी करनें के निर्देश दिए गए है ।
सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने जिले के समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा नगरीय निकायों में मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना फेस-2 के पात्र हितग्राहियों के आवेदन एवं ई केवायसी करानें का कार्य तत्परता से करनें के निर्देश दिए है।
0 टिप्पणियाँ