जन जातीय कार्य मंत्री मीना सिंह ने मानपुर उत्कृष्ट विद्यालय में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का किया सम्मान
उमरिया जिले के 391 विद्यार्थियों के खाते में लैपटाप खरीदने हेतु 25 हजार रूपये की राशि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अंतरित की
विकास पर्व के माध्यम से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का राज्य सरकार ने किया सम्मान
75 प्रतिशत से अधिक परीक्षा परिणाम लाने वाले विद्यार्थियों के खाते में लैपटाप खरीदने हेतु सिंगल क्लिक से अंतरित किए 25 हजार रूपये
उमरिया। समाज के प्रतिभा का सदैव सम्मान रहा है । प्रदेश सरकार प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की पढ़ाई में आर्थिक कारणों से संकट नही पैदा हो, इसके लिए जहां विद्यार्थियों को निशुल्क पाठय पुस्तहक , गणवेश, छात्रावास , कोचिंग , स्मार्ट क्लास, कैरियर काउंसलिंग की सुविधा दे रही है , वहीं बदलते शिक्षा परिवेश के अनुसार डिजिटल शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु अत्याधिक साधन लैपटाप भी उपलब्ध करा रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का सपना है कि शिक्षा को माध्यम बनाकर प्रदेश के विद्यार्थियों को मप्र को भारत में तथा भारत को पूरे विश्व में अग्रणी बनाएं । गांव के विद्यार्थियों को भी शहरो के कान्वेंट स्कूलों की तरह शिक्षा की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु सीएम राइज स्कूल आकार लेने लगे है । अब विद्यार्थियों को इन स्कूलों के माध्यम से सर्व सुविधा उपलब्ध कराकर शैक्षणिक गुणवत्ता निखार लाने का कार्य किया जाएगा । सीएम राइज स्कूल विद्यार्थियो का संर्वागीण विकास कर सकेगे। यहां शिक्षा के साथ साथ संगीत, क्राप्ट, ड्राइंग, पेटिंग , उच्च स्तरीय लैब , स्मार्ट क्लास की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी । अपनी मेहनत से मेडिकल , इंजीनियरिंग , कानून आदि की शिक्षा देने वाले बड़े संस्थानों में प्रवेश मिलने पर पढ़ाई का खर्च प्रदेश सरकार उठाएगी । इसी तरह विदेशी संस्थाओं में प्रवेश लेने पर भी विद्यार्थियो के पढ़ाई का खर्च प्रदेश सरकार उठाएगी । अब पढाई में आर्थिक कठिनाईयों का सामना विद्यार्थियों को नही करना पडेगा , उन्हें अपनी प्रतिभा निखारनें के पूरे अवसर मिलेगे । इस आशय के विचार जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने मानपुर जनपद मुख्यालय की उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए ।
सुश्री मीना सिंह ने कहा कि यह किसी व्यक्ति या विद्यार्थी का सम्मान नही है, बल्कि प्रतिभा का सम्मान है । आज प्रदेश की बेटियां डाक्टार, इंजीनियर, वैज्ञानिक, पुलिस, शिक्षक , राजनेता बनकर समाज को दिशा दे रही है । आपनें प्रतिभाशाली विद्यार्थियों से कड़ी मेहनत एवं एकाग्रता से पढ़ाई करके अपने लक्ष्य तक पहुंचने की समझाईश दी और कहा कि आपकी उड़ान के लिए पूरा आसमान खुला हुआ है । प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल स्थित लाल परेड ग्राउण्ड से 78 हजार 641 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के खातों में लैपटाप खरीदने हेतु 25 हजार रूपये के मान से 196 करोड़ रूपये सिंगल क्लिक से अंतरित किए गए । उमरिया जिले में 391 विद्यार्थियों के खाते में 25 हजार रूपये की राशि अंतरित की गई । मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण उमरिया जिले की हायर सेकेण्डरी स्कूलों में देखा एवं सुना गया । शिक्षा के पंख लगाकर अधिक से अधिक उंचाई तक पहुंचे तथा अपने घर, समाज, जिला, प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करे। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, एसडीएम मानपुर कमलेश पुरी, पार्षद खुशबू गुप्ता , सुप्रिया गुप्ता, शिवराम शुक्ला , रमेश मिश्रा, कुलदीप गुप्ता शाला के प्राचार्य , विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ