Ticker

6/recent/ticker-posts

विकास पर्व के दौरान बांधवगढ़ में 4 लोकापर्ण , 11 भूमि पूजन एवं मानपुर में 7 भूमि पूजन किये गए

 

उमरिया  -  जिले में विकास पर्व कार्यक्रम के दौरान अब तक  बांधवगढ़ में 4 लोकापर्ण लागत 2.64 करोड़ , 11 भूमि पूजन लागत 1.16 करोड़ एवं मानपुर में 7 भूमि पूजन किये गए जिसकी 0.90 करोड़ है। मानपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम भिम्मागडोगरी में 0.1486 लाख रूपये की लागत की सीसी रोड निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क तिराहा लल्ला सिंह के घर की ओर तक का भूमिपूजन, ग्राम भिम्मािडोंगरी में ही 0.1495 लाख रूपये की लागत के सीसी रोड निर्माण सामुदायिक शौचालय से महरोई मार्ग की ओर तक भूमिपूजन, 0.1495 लाख रूपये की लागत के रपटा पुलिया निर्माण मझगवां मार्ग पर भूमिपूजन, 0.0496 लाख रूपये की लागत के पुलिया निर्माण लल्ला सिंह के घर के पास का भूमिपूजन, ग्राम पंचायत महरोई में 0.1484 लाख रूपये लागत के सीसी रोड निर्माण आंगनबाड़ी से धुरी बैगा के घर की ओर भूमिपूजन, 0.1029 लाख रूपये की लागत के रपटा पुलिया निर्माण नाला डोंगरी मोहल्ला तथा 0.1497 लाख रूपये की लागत के रपटा पुलिया निर्माण रिछाई नाला शांति मार्ग पंहुच मार्ग का भूमिपूजन जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह द्वारा किया गया है . 

बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के शहरी क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 शास्त्री  वार्ड में 89 लाख रूपये से बने आवासीय भवन एफ टाईप क्वर्ा.टर का लोकार्पण, सात लाख रूपये की लागत से बने आवासीय भवन जी  टाईप क्वापर्टर 4 नग का लोकार्पण, 49 लाख रूपये की लागत से बनें आवासीय एच टाईप क्वर्ा्टर 4 नग का लोकार्पण तथा ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत घोघरी में 56 लाख रूपये की लागत से बने बरौदा नल जल योजना प्रदाय योजना का लोकार्पण विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह के द्वारा किया गया है. 

इसी तरह करकेली जनपद पंचायत के ग्राम कल्दा  में 8 लाख रूपये की लागत से बनने वाली हाई स्कूल के बाउण्ड्री वाल निर्माण का भूमिपूजन, ग्राम ठूठाकुदरी में 5 लाख रूपये की लागत के प्राथमिक शाला ठूठाकुदरी में बाण्उण्ड्री वाल निर्माण का भूमिपूजन, ग्राम गहिराटोला में एक लाख रूपये की लागत के प्राथमिक शाला भवन निर्माण मनेंरी आश्रम का भूमिपूजन, ग्राम पठारीकला में एक लाख रूपये की लागत के सीसी रोड निर्माण पुलिया से खेरदाई तक का भूमिपूजन, ग्राम निगहरी में 8 लाख रूपये की लागत के हाई स्कूल के बगल से बाउण्ड्री वाल निर्माण, का भूमिपूजन, ग्राम तामान्नारा में 6 लाख रूपये की लागत के प्राथमिक शाला लालपुर मे बाउण्ड्रीवाल निर्माण का भूमिपूजन, ग्राम धवईझर में 8 लाख रूपये की लागत के प्राथमिक शाला जंगेला में बाउण्ड्रीवाल निर्माण का भूमिपूजन, ग्राम बरहटा में 6 लाख रूपये की लागत के पीसीसी रोड निर्माण प्रधानमंत्री सड़क से प्र.शा. की ओर का भूमिपूजन, ग्राम पतरेई में एक लाख रूपये की लागत के हाई स्कूाल से बाउण्ड्रीवाल का निर्माण, ग्राम महिमार में दो लाख रूपये की लागत के सी सी रोड निर्माण डबरौहा कछरवार मेन रोड से कृषि विज्ञान केंद्र तक का भूमिपूजन,शहरी क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 2 संजय वार्ड में 25 लाख रूपये की लागत के कौशल प्रशिक्षण केंद्र भवन जिला पंचायत उमरिया के प्रथम तल का भूमिपूजन विधायक बांधवगढ़ द्वारा किया गया है.

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ