Ticker

6/recent/ticker-posts

जनपद सीईओ रिश्वत लेते धराए, लोकायुक्त टीम की कार्यवाही।



उमरिया।जिले के जनपद पंचायत करकेली में सोमवार सुबह लोकायुक्त  रीवा की टीम के द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुए  जनपद पंचायत करकेली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिवाकर नारायण पटेल को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। सीओ को पकड़े जाने के बाद लोकायुक्त टीम पूछताछ कर आगे की कार्यवाही कर रही है।


बता दें जनपद पंचायत करकेली में भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी की खबरें जगजाहिर हो चुकी थी, इस दौरान जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है वह है कि एक रोजगार सहायक पीसीओ के द्वारा सीईओ जनपद पंचायत करकेली को रिश्वत लेते रंगे हाथ लोकायुक्त से पकड़वाया  है,बताया जा रहा है कि सीईओ दिवाकर पटेल के द्वारा कई दिनों से पीसीओ को प्रताड़ित और उससे रुपयों की मांग की जा रही थी जिस से प्रताड़ित होकर पीसीओ ने इस पूरे मामले की शिकायत लोकायुक्त रीवा से कर दी।

लोकायुक्त टीम के द्वारा जांच सत्यापन के बाद आज सोमवार को सुबह जनपद कार्यालय में पीसीओ के द्वारा रिश्वत की राशि लगभग ₹10000 दिए जाने के बाद लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्यवाही कर दी और रंगे हाथ सीईओ जनपद पंचायत को गिरफ्तार कर लिया है। लोकायुक्त ने गिरफ्तार कर सीईओ से आगे पूछताछ कर रही है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ