उमरिया .साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में अपर कलेक्टर के सी बोपचे तथा डिप्टी कलेक्टर टी आर नाग द्वारा जिले भर से आए आवेदकों की समस्याओं को सुना गया तथा अधिकारियों के माध्यम से निराकरण भी कराया गया। भरौला से आए जगदीश दाहिया ने बिजली बिल अधिक आने , ग्राम माला से आए लोगों ने ग्राम के मार्ग मे मुरूम डलवाने, ग्राम मझखेता से आए अमर सिंह ने एसबीआई में कियोस्क की आईडी दिलाने संबंधी शिकायत दर्ज कराई। ग्राम छोटी पाली से आए लोगों ने ट्रांसफार्मर जलने पर नया ट्रांसफार्मर लगाने , भनपुरा पंचायत के पंचों ने ग्राम पंचायत में मनमाने रूप से कार्य कराए जाने , ग्राम सहेजना से आए सधुआ कोल ने सीबीआई करकेली शाखा द्वारा खाते से राशि का भुगतान नही करनें संबंधित शिकायत दर्ज कराई। विकटगंज निवासी लक्ष्मी नामदेव ने आयुष्मान कार्ड बनवाने एवं खाद्यान्न पर्ची बनवाने हेतु आवेदन किया । धखोहर से लोगों ने वन्य जीवों द्वारा फसल को नुकसान पहुंचाये जाने पर नुकसान की मुआवजा राषि दिलाने संबंधी आवेदन किया। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहें ।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ