सर्वोदयी नेताओं ने घटना को अमानवीय और मनुष्यता के प्रति अपराध बताया
उमरिया ।सर्वोदयी नेताओं ने सीधी जिले के कोल आदिवासी के ऊपर पेशाब करने के दुष्कृत्य की भर्त्सना करते हुए घटना को घोर अमानवीय और मानवता के प्रति अक्षम्य अपराध करार दिया है ।*
तदाशय की विज्ञप्ति में मध्यप्रदेश सर्वोदय मंडल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार द्विवेदी और सम्यक अभियान के जिला समन्वयक भूपेश भूषण ने कहा कि वायरल वीडियो में राजनीतिक और शारीरिक रूप से हट्टे-कट्टे आदमी के द्वारा एक बेबस और लाचार आदिवासी के ऊपर मूतने का जो दृश्य देखा गया है वह सबसे पहले एक सामाजिक प्रश्न है, फिर आपराधिक । इस जघन्य अमानवीय कुकृत्य करने वाला आदमी जिस समाज में पला-बढ़ा है, इस घटना को देखकर उस समाज को अपनी सोच और स्थिति पर विचार करना चाहिए की वह कहां खड़ा है । उसे सोचना चाहिए कि अगर परस्पर का सम्मान, शालीनता, मानवीयता, उदारता और सहिष्णुता के मूल्य खोने वाले लोग उस समाज में बढ़ते चले गये तो उसे एक पतनशील और असभ्य समाज होने से कोई बचा नही सकता । इसीलिए हमारा मानना है कि
इस घटना पर सबसे पहले निन्दा प्रस्ताव तो समाज की तरफ़ से और खासकर ब्राह्मण समाज की तरफ से आना चाहिए । जिस बेबस आदमी पर खुलेआम मूता गया है उससे समाज को माफ़ी मांगना चाहिए और अपने लोगों के सुधार की दिशा में तुरंत सक्रिय हो जाना चाहिए। कानून निश्चित ही अपना काम करेगा और उसे इस घटना के विरुद्ध की गई कार्यवाही की ऐसी नजीर पेश करनी चाहिए जिससे भविष्य में कोई भी ऐसा दुस्साहस न कर सके ।
(ब्यौरों रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ