Ticker

6/recent/ticker-posts

उचित मूल्य की दुकान का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

 

उमरिया।कलेक्टर डॉक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी ने ग्राम गुरूवाही में शासकीय उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा बताया गया कि उचित मूल्य की दुकान के माध्यम से चावल, शक्कर, नमक, गेहूं का वितरण किया जा रहा है। ग्राम गुरूवाही में 536  में से 482 उपभोक्ताओं को राशन वितरित किया जा चुका है एवं पी एच एच की पात्रता वाले उपभोक्ताओं को 1 किलो गेंहू एवं 4 किलो चावल एवं पीले राशन कार्ड वालो को 5 किलो गेंहू एवं 30 किलो चावल का वितरण किया जा रहा । 

    कलेक्टर ने विक्रेता से कहा कि नियमित रूप से उचित मूल्य की दुकान का संचालन किया जाए एवं दुकान तक आने वाले उपभोक्ताओं को निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न का वितरण किया जाए। निरीक्षण के दौरान एस डी एम मानपुर, सी ई ओ जनपद पंचायत मानपुर सहित जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ