लाड़ली बहनों की खुशियां दोगुनी
गाँव गाँव में त्योहार जैसा रहा वातावरण
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाड़ली बहनों के खाते में अंतरित की लाडली बहना योजना की दूसरी किश्त
उमरिया-श्रावण मास का प्रथम सोमवार जहाँ एक ओर भगवान शिव की आरधना से भक्ति भाव में डूबा हुआ था, वही प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की एक करोड़ 25 लाख लाड़ली बहनों के खाते में एक हजार की दूसरी किश्त अंतरित कर लाडली बहनों की खुशी को दो गुना कर दिया। योजना के माध्यम से उमरिया जिले की एक लाख 9 हजार लाड़ली बहनों के खाते में एक एक हजार रूपये की राशि अंतरित हुई। जिला मुख्यालय उमरिया में जिला स्तरीय कार्यक्रम रानी दुर्गावती सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया , जिसमें कलेक्टर डा. कृष्णे देव त्रिपाठी, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग भरत सिंह राजपूत, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग दिव्या गुप्ता, मनमोहन सिंह कुशराम, जनप्रतिनिधि शंभूलाल खटटर, संतोष गुप्ता, दिवाकर सिंह, देवेंद्र तिवारी, सुनील खटिक , पुष्पेंद्र सिंह, दीपू त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में लाड़ली बहनें उपस्थित रहीं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहनों को आत्मनिर्भर बनाने, उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त कर आत्मसम्मान बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रारम्भ की है। योजना जिन उद्देश्यों को लेकर शुरू की गयी, उसके वास्तविक परिणाम भी सामने आने लगे हैं। लाड़ली बहनों के खाते में आयी राशि का उपयोग महिलायें बहुत सोच समझकर कर रहीं हैं। इस राशि का उपयोग बच्चों की पढ़ाई, स्कूल का गणवेश खरीदने, खेती हेतु बीज की व्यवस्था करने, भोजन के लिए गैस सिलेंडर रिफिल कराने, दवाई आदि जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में किया गया है ।
सुबह से ही गाँव से लेकर ग्राम पंचायत तक तथा नगरीय क्षेत्रों में वार्ड स्तर तक खुशी का माहौल रहा। लाड़ली बहना सेना ने घर-घर संपर्क कर चावल एवं हल्दी देकर महिलाओं को कार्यक्रम में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया। कार्यक्रम स्थलों को आकर्षक रंगोलियो से सजाया गया था। महिलायें रामायण पाठ गीत संगीत के माध्यम से अपने लाड़ले भाई शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का इंतजार कर रही थी। कार्यक्रम का संचालन तथा शपथ भी लाडली बहना सेना ने सम्हाल रखा था।
ग्राम स्तर से लेकर पंचायत तथा नगरीय क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर कार्यक्रम के आयोजन तथा मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन के लाइव प्रसारण सुनने तथा देखने की व्यवस्था की गई थी, जिला प्रशासन व्दारा मानीटरिंग हेतु मैदानी अधिकारियों की डयूटी भी लगायी गयी।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ