Ticker

6/recent/ticker-posts

थाली और चम्मच बजाते न्याय की आस में 70 किमी पैदल चलकर कलेक्टरेट पंहुचा परिवार।


दबंगो की प्रताड़ना की शिकायत के बाद जब सरकारी सिस्टम से निजात नही दिलाया पाया तो पीड़ित परिवार ने न्याय की आस में अनोखा रास्ता अख़्तियार कर लिया,पूरा परिवार थाली और चम्मच बजाते हुए 70 किमी पैदल चलकर कलेक्टरेट पंहुचा जिसके बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप की स्थित निर्मित हो गई,

देखे वीडियो


राजगढ।जिले  के खेड़ी गांव का एक परिवार अपने साथ हो रहे अन्याय का न्याय पाने हाथ में थाली चम्मच लेकर बजाते हुए 70 किलोमीटर पैदल चलकर राजगढ़ पहुंचेगा,पीड़ित परिवार के मुताबिक व्याप्त  भ्रष्टाचार के चलते  गरीबों की कही सुनवाई नहीं हो रही पिछले चार साल से गांव का मकान छोड़ खेत पर टापरी बनाकर रहने मजबूर हैं,अभी चार बीघा जमीन की फसल को गांव के दबंगो द्वारा किया तहस नहस कर दिया,न्याय की गुहार पर कहीं सुनवाई नही होती,इनका गांव जिले की माचलपुर थाना क्षेत्र मे आगर जिले की सीमा से लगा हुआ गुर्जर बाहुल्य गांव खेड़ी है,जहां केसर सिंह गुर्जर, देवसिंह गुर्जर और बनेसिंह गुर्जर का परिवार रहता है, इनके पास 21 बीघा जमीन पैतृक और 21 बीघा जमीन शामिलात खाते की है। इसी जमीन मे से साल 2019 मे चार बीघा जमीन पर गांव के दबंगो ने कब्जा कर लिया था,लड़ाई झगड़े के डर से तभी से परिवार गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर खेतोँ पर ही टापरी बनाकर रहता है,चार साल तक चले केस के बाद हाल ही मे जमीन का फैसला इस पीड़ित परिवार के पक्ष मे आया,पंद्रह दिन पहले ही तीनो भाइयों ने जमीन पर सोयाबीन की फसल बोई थी,बुधवार को सुबह राधाबाई और छगन सिंह 15 लोगों के साथ ट्रेक्टर से उनके खेतो पर पहुंचे और ख़डी फसल को नष्ट कर दिया,घटना की शिकायत पीड़ितों ने माचलपुर थाने सहित तहसील कार्यालय मे की। लेकिन सुनवाई नहीं हुई,न ही विवाद सुलझाने कोई पुलिसकर्मी पहुंचा,उसके बाद गुरुवार को पुरा परिवार सुबह 5 बजे से पैदल राजगढ़ कलेक्टर से शिकायत करने जा रहा है,इस पूरे मामले में खिलचीपुर एसडीएम अंकिता जैन ने बताया कि मेरे संज्ञान में मामला आया है मैंने तहसीलदार को निर्देशित कर दिया है इसमें जो भी कार्रवाई होगी वह भी जाएगी इसमें जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी वह हम करेंगे।

(ब्यूरो रिपोर्ट) 
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ