Ticker

6/recent/ticker-posts

जनसुनवाई में कलेक्टर ने आवेदकों की समस्याओं का कराया निराकरण

उमरिया । साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में जिले के दूर दराज क्षेत्रों से आए आवेदकों की कलेक्टर डा० कृष्ण देव त्रिपाठी ने समस्यायें सुनी तथा संबंधित अधिकारियों के माध्यम से निराकरण भी कराया । उन्होने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों से योजना की द्वितीय किश्त की राशि पहुंचने के संबंध में जानकारी भी प्राप्त की । जनसुनवाई में बिजली, राजस्व, ग्रामीण विकास विभाग की समस्यायें अधिकता में प्राप्त हुई । 

 ग्राम बरगवां से आए छत्रनाथ यादव ने जमीन हक त्याग की अनुमति देने, ग्राम बरदौहा से आए ग्रामीणों ने कोड़ार ज्वालामुखी मार्ग की मरम्मत करानें, चंदवार से आए लोगों ने चंदवार पलझा मार्ग में पुलिया के समीप कुछ लोगों द्वारा कार्य अवरोध करनें, ग्राम कोटरी से आए भगवानदीन पटेल ने सहकारी समिति द्वारा अनियमितता करनें, ग्राम बडछड से आए लोगों ने गांव के दबंगों द्वारा मार्ग बंद कर दिए जाने, बीटीआर से आए सेवानिवृत्त कर्मी सुरेश राय ने पेंशन नही दिए जाने, खरहाडांड से आए फूल शाह ने पैतृक जमीन पर खेती नही करने देने, वार्ड नंबर 4 पाली से आए सुभाष कोल ने भूमि का सीमांकन करानें , सेहरा टोला से आए अच्छेलाल ने जमीन पर अन्य लोगों द्वारा जबरन कब्जां करनें , चंदिया वार्ड नंबर 5 से आई द्रोपती गुप्ता एवं दुर्गा गुप्ता  ने संबल कार्ड चालू किए जाने संबंधी आवेदन किया । जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, संयुक्त कलेक्टर नेहा सोनी, डिप्टी कलेक्टर टी आर नाग ने भी जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में जनसुनवाई की। 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ