उमरिया में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में टमाटर की बिक्री,भाव बढ़ने से सब्जी विक्रेताओं ने चोरी होने के खतरे से बचाव के लिए लगाए सीसीटीवी,मंहगाई की मार से जनता त्रस्त,टमाटर के उतरने का जनता को बेसब्री से इंतजार।
उमरिया।जिले में टमाटर के भाव बढ़ने से जहां आम नागरिक तो परेशान हैं ही वहीं टमाटर के भाव बेहिसाब बढ़ने से विक्रेता भी टमाटर की चोरी रोकने ज्यादा एहतियात बरतते नजर आ रहे हैं नगर के सब्जी विक्रेताओं ने टमाटर की चोरी रोकने अपनी दुकान में सीसीटीवी लगवा लिए हैं,दुकानदारों ने इसके लिए बाकायदा स्टाफ भी नियुक्त किया हुआ है,
सब्जी विक्रेताओं की माने तो उमारिया में टमाटर बेंगलोर से आता है,उमरिया में टमाटर के भाव बेंगलोर,जबलपुर के बराबर हैं,बीते दिनों टमाटर उत्पादन के दौरान हुई बारिश से भारी मात्रा में टमाटर की फसल नष्ट हो गई जिससे टमाटर की समस्या उत्पन्न हुई और परिणाम बाजार में मंहगे टमाटर के बिक्री होने के रूप में सबके सामने है,वहीं टमाटर की बढ़ी हुई कीमतों ने ग्राहकों को परेशान कर रखा है,टमाटर की वजह से लोगों के घरों का बजट बिगड़ा हुआ है,हैरान परेशान उपभोक्ता टमाटर के भाव उतरने का इंतजार कर रहा है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ