Ticker

6/recent/ticker-posts

नदी के तेज बहाव में बहा किसान,SDRF की टीम का रेस्क्यू कार्य जारी।

बीती रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण ताप्ती नदी के जल में बहाव तेज हो जाने से एक किसान नदी में बह किया,जानकारी के बाद प्रातः से एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू कार्य मे जुटी हुई है अभी तक सफलता नही मिली।


बैतूल।जिले में शुक्रवार को शुरू हुआ बारिश का दौरा देर रात तक जारी रहा जिसके कारण नदी नालों के जल बहाव में बाढ़ की स्थित निर्मित हो गई,तेज बारिश से जिले में बहने वाली ताप्ती नदी भी उफान पर थी बताया जा रहा है की बीती रात ग्राम सांडिया निवासी 45 वर्षीय किसान धर्मराज बरडे अपने खेत से घर की ओर उफनाती ताप्ती नदी के पुल को पार करके आ रहा था तभी वह तेज बहाव में अपना संतुलन खो बैठा और पुल से  ताप्ती नदी में समा गया किसान के नदी इलाके में नही मिलने की वजह से कयास लगाया जा रहा है की वह बहते हुए चंदोरा जलाशय पहुंच गया होगा इसी को लेकर घटना की सूचना मिलते ही मुलताई पुलिस की टीम एवं एसडीआरएफ की टीम शव की खोजबीन जलाशय में सुबह 9:00 बजे से  तलाश लगातार कर रही है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ