Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला अस्पताल का सघन रूप से कलेक्टर ने किया निरीक्षण

 

मरीजों से चर्चा कर उनकों मिल रही सुविधाओं की ली जानकारी

उमरिया । कलेक्टर डा० कृष्ण  देव त्रिपाठी ने जिला चिकित्सालय उमरिया का सघन भ्रमण एवं निरीक्षण किया। उन्होंने हेल्प डेस्क की कार्य प्रणाली की जानकारी ली तथा डयुटी डाक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की डयुटी के संबंध में लगाए गए चार्ट का अवलोकन भी किया। कलेक्टर ने मेडिसिन वार्ड, ओपीडी, अस्थित रोग कक्ष, डायलिसिस वार्ड, किचन, मेटरनिटी वार्ड, एनआरसी, ब्लड बैंक, पैथालाजी सेंटर तथा जिला चिकित्सालय परिसर में बनाए जा रहे 200 बिस्तरों वाले भवन के निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा० आर के मेहरा, सी एस डा० के सी सोनी, डीएचओ डा० संतोष चौधरी, डीआईओ डा० ऋचा गुप्ता, पैथालाजी सेंटर प्रभारी अनिल सिंह, बुध्दाराम रहंगडाले सहित जिला चिकित्साडलय के विभिन्न  कार्यक्रमों के प्रभारी  उपस्थित रहे। 


 कलेक्टर ने आउट डोर में मरीजों से स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में जानकारी ली । उन्होने पैथालाजी सेंटर में जाकर आज पंजीकृत मरीजों की संख्या एवं जांच के संबंध में भी जानकारी ली । प्रभारी द्वारा बताया गया कि जांच हेतु 213 मरीजों ने पंजीयन कराया है । 58 लोगों की पैथालाजी जांच तैयार कर ली गई है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिन मरीजों की जांच रिपोर्ट तैयार हो जाती है , उन्हें  किसी डेस्क  के माध्यम से वितरण की व्यवस्था कर दी जाए , जिससे मरीजों को अनावश्यक रूप से ज्यादा समय तक चिकित्सालय में इंतजार नही करना पड़े। साथ ही वेटिंग रूमों में अनावश्यक भीड़ नही लगे। जिला चिकित्सालय में मरीजों के लिए तैयार किए जा रहे भोजन का भी निरीक्षण किया । मीनू के अनुसार भोजन तैयार किया जा रहा था । सीएस द्वारा बताया गया कि यह भोजन इनडोर मरीजों को निशुल्क  दिया जाता है ।

 कलेक्टर ने एनआरसी का निरीक्षण किया जहां चार बच्चे भर्ती पाए गए। उन्होंने इन बच्चों  के परिजनों से भी बातचीत की । सभी परिजन अस्पताल से मिलने वाली सुविधाओं से संतुष्ट थे । एसएनसी वार्ड में एक बच्चा भर्ती था , इसके अतिरिक्त  कलेक्टर ने जिला अस्पताल परिसर का भ्रमण किया तथा साफ सफाई के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जिला चिकित्सालय के भीतर की सफाई जिला चिकित्सालय द्वारा, बायोमेडिकल कचरें का निदान अनुबंधित संस्था के द्वारा करना बताया गया । परिसर की सफाई नगर पालिका के माध्यम से कराने के निर्देश दिए । 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ