कटनी।जिले के विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के सिंघनपुरी ग्राम से वकीली रोड की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते में आज दोपहर निजी फाइनेंस कंपनी के एक कर्मचारी की शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है,मृतक उमरिया के चपहा कालोनी का रहने वाला था और विजयराघवगढ़ में निजी फाइनेंस कंपनी में कार्यरत था, संदिग्ध परिस्थितियों में शव पाए जाने की खबर से पूरे फाइनेंस सेक्टर में खलबली मच गई है, सड़क किनारे लाश पड़ी होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए शव को कब्जे में ले लिया है, पुलिस के मुताबिक मृतक के शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान मौजूद नहीं है जिससे प्रारंभिक तौर पर यह कह पाना मुश्किल है की यह हत्या है या फिर कुछ और,
विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी विजय सिंह बघेल ने जानकारी देते हुए कहा कि मुखबिर द्वारा दोपहर 12:30 बजे सूचना दी गई कि सिंघनपुरी से वकीली रोड की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर एक युवक मृत अवस्था में पड़ा है, जिसके बाद तत्काल पुलिस वहां जा पहुंची और घटनास्थल की जांच के बाद यह पता चला कि मृत पड़ा 30 वर्षीय युवक उमरिया के चपहा कालोनी निवासी सुनील सेन पिता सोनेलाल का है,जो कि विजयराघवगढ़ श्रीराम फाइनेंस कंपनी में कार्यरत था,थाना प्रभारी के मुताबिक मृतक के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं हैं जिस स्थान पर उसका शव मिला वहां पर उसकी मोटरसाइकिल और बैग भी मिला है,बैग में पैसे नहीं मिले और ना ही उसके पर्स में जो की अपने आप में संदिग्ध नजर आता है,पुलिस के मुताबिक मृतक युवक का शव परीक्षण कराया जा रहा है शव रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सकेगा।(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ