Ticker

6/recent/ticker-posts

फोरलेन निर्माता कंपनी पर CBI का छापा,कटनी भोपाल और जबलपुर कार्यलय सील।

फोरलेन सड़क निर्माण कंपनी के कार्यालय पर जबलपुर सीबीआई का छापा,रेलवे लाइन पर बन रहे पुल में लाखो रुपए की फर्जीवाड़े की शिकायत पर कार्यवाही,रेल लाइन में बनने वाले ब्रिज में सौदेबाजी की शिकायत पर कार्यवाही,श्रीजी कंस्ट्रक्शन कंपनी ने रेल और एनएचएआई के अधिकारियों के साथ मिलकर की फर्जीवाड़ा,सीबीआई दिल्ली में हुई थी शिकायत,कटनी जबलपुर और भोपाल में छापेमार कार्यवाही।


कटनी।जिले में बायपास फोरलेन सड़क निर्माण कंपनी पर सीबीआई की टीम ने दबिश दी है,मौके से मिले कागजातों के आधार पर रेलवे सहित NHAI के 2 - 2 लोग सहित रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी श्रीजी इंफ्रास्ट्रक्चर के एक एम्प्लॉय को पकड़ते हुए पूछताछ की जा रही शुरू की गई है बता दें कटनी जिले में बायपास फोरलेन सड़क निर्माण में जुटी कंपनी पर सीबीआई ने शिकंजा कसा हैकार्रवाई की वजह रेलवे लाइन पर बन रहे पुल को बताया जा रहा है,दरअसल सीबीआई की टीम को शिकायत मिली थी कि कटनी रेलवे लाइन पर बन रहे पुल मे श्रीजी कंस्ट्रक्शन कंपनी ने रेल और एनएचएआई  अधिकारियों के साथ मिलकर लाखो रुपए का फर्जीवाड़ा किया है,शिकायत के बाद सीबीआई के दो दर्जन से अधिक अधिकारियों ने श्रीजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के भोपाल जबलपुर और कटनी के ऑफिस में एक साथ दबिश दी,कटनी, जबलपुर सहित भोपाल स्थित ऑफिस में दबिश दी गई,मौके से मिले कागजातों के आधार पर रेलवे, NHAI के 2 - 2 लोग सहित रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी श्रीजी इंफ्रास्ट्रक्चर के एक एम्प्लॉय को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की जा रही है,बता दें श्रीजी कंस्ट्रक्शन द्वारा कटनी जिले की बायपास की करीब 20 किमी सड़क टूलेन से बढ़ाकर फोरलेन का काम कर रही है,

इसी 20 किमी के बीच रेलवे लाइन जाती है,इसी पर निर्माण होने वाले ब्रिज को लेकिन पैसों की सौदेबाजी हुई थी,इसकी शिकायत दिल्ली और भोपाल सीबीआई तक जा पहुंची थी,बताया जा रहा है कार्रवाई अगले कुछ दिन और चल सकती है। जिसके बाद ही कुछ बड़ा खुलासा हो सकता है।

नदारत हुए कंपनी के अधिकारी-

जबलपुर प्रतिनिधि के मुताबिक जबलपुर में कटनी चेक नाका स्थित श्रीजी इंफ्रास्ट्रक्चर के कार्यालय में कल रात सीबीआई ने दबिश दी,लेकिन कार्यालय में मौजूद सभी अधिकारी और कर्मचारी नदारत हो गए जिस पर सीबीआई के अधिकारियो ने कार्यालय को सील करते हुए एक नोटिस बोर्ड चस्पा कर दद्दा धाम के लिए रवाना हो गए जहा कंपनी के एक अधिकारी का घर है जिसे सीबीआई अभिरक्षा में रखे हुए है, श्रीजी इंफ्रास्ट्रक्चर सड़क निर्माण करती है,सड़क निर्माण में हुए घोटाले की शिकायत दिल्ली सीबीआई से की गई थी जिसके बाद जांच की जिम्मेदारी जबलपुर सीबीआई को दी गई थी,कार्रवाई के दौरान कार्यालय तथा दद्दा परिसर स्थित निवास में सुरक्षा बल तैनात था और किसी के भी आवागमन पर रोक रही थी मीडिया को भी कार्रवाई से दूर रखा गया।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ