जिला रोजगार अधिकारी स्वप्निल श्रीवास्तव ने बताया कि इच्छुक आवेदक जॉब फेयर में भाग लेने हेतु अपने साथ अंकसूची, आधारकार्ड एवं पासपोर्ट साइज फोटो आदि लेकर उपस्थित हो। योग्यता 10 वीं पास, आयु सीमा 18 से 21 वर्ष हो। उक्त ट्रेनी पद हेतु चयनित उम्मीदवार को 14100 एवं उपस्थित बोनस भी दिया जाएगा। इस कंपनी में एसटी स्कीम के तहत उन छात्रों को नौकरी प्रशिक्षण प्रदान करने पर केंद्रित है जो आईटीआई के अपने अध्ययन के साथ-साथ करने के इच्छुक है। निःशुल्क 2 वर्ष आईटीआई व्हीकल टेक्नीशियन ट्रेड (एनसीवीटी एप्रूड), छात्र को 1 हजार रूपए में हॉस्टल सुविधा कंपनी की तरफ से, छात्र को 875 रूपए में ब्रेकफास्ट, लंच, चाय एवं स्नेक्स दिया जाएगा तथा स्वास्थ्य बीमा 50 हजार रूपए और दुर्घटना बीमा 1 लाख 20 हजार रूपए का लाभ दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए मो. 7017686498 पर संपर्क कर सकते है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ