Ticker

6/recent/ticker-posts

जब भगवान लड्डू गोपाल के इलाज कराने जिला अस्पताल पंहुच गई महिला,डॉक्टर ने किया भगवान का उपचार।


भगत के बस में है भगवान : लड्डू गोपाल जी की मूर्ति का ईलाज कराने अस्पताल पहुँची महिला, डॉक्टर हुआ आश्चर्यचकित,भक्त महिला का सम्मान करते हुए चिकित्सक ने किया भगवान लड्डू गोपाल का चिकित्सकीय परीक्षण।


दतिया। भगत के बस में है भगवान यह मात्र एक गाना नहीं है, असल में दतिया में यह हकीकत भी साबित हो रहा है। भगत के बस में है भगवान की कहावत को चरितार्थ करती एक महिला लड्डू गोपाल की प्रतिमा को बीमार समझकर जिला अस्पताल डॉक्टर के पास लेकर पहुंची जहां डॉक्टर महिला को लड्डू गोपाल की प्रतिमा के साथ देखकर उनका इलाज के लिए आग्रह सुनकर आश्चर्यचकित हो गया। जी हां यह हम सही कह रहे हैं और यह दतिया जिले में हकीकत भी सामने आया है। यह नजारा देखकर डॉक्टर ने भी हैरान परेशान होने के साथ उक्त महिला के हाथ से लड्डू गोपाल की प्रतिमा को लेकर उनको देखकर संतुष्टि पूर्वक इलाज किया महिला को विश्वास दिलाया कि भगवान बिल्कुल ठीक है। उन्हें कुछ नहीं हुआ है। दरअसल बता दें कि यह मामला जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर वार्ड का है। जहां इंदरगढ़ के ग्राम से पढ़री निवासी सजनी यादव पत्नि प्रमोद यादव अपने घर में विराजमान लड्डू गोपाल की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर रही थी कि तभी तेल के दीपक से बस्त्र में आग लग जाने के कारण लड्डू गोपाल जल गए।  
देखें वीडियो



गोपाल जी की भक्ति में लीन महिला सजनी यादव जल जाने के कारण गोपाल जी की प्रतिमा जिला चिकित्सालय लेकर पहुंची थी। इस प्रकार का अनोखे मामला सामने आने के पश्चात डॉक्टर भी एक बार हैरत में पड़ गए और उक्त महिला के आग्रह पर मजबूरन उन्होंने भगवान श्री लड्डू गोपाल का इलाज किया। तब जाकर महिला के जान में जान आई। आपको बता दें कि महिला जब दतिया जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर वार्ड में पहुँची तो लड्डू गोपाल की प्रतिमा को हाथ में लिए कपकपा रही थी और उन्हें बीमार समझकर दुलार रही थी। यह दृश्य सामने आने के पश्चात हर कोई इस महिला की भक्ति की चर्चा कर रहा है और भक्ति में सराबोर महिला के बारे में सिर्फ यही कहा जा रहा है कि भगत के बस में है भगवान
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ