आदिवासी स्वाभिमान यात्रा में भाजपा और शिवराज सरकार पर जमकर बरसे युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया,ग्राम बलहौण्ड में आयोजित किया गया आदिवासी समाज का पारंपरिक शुद्धिकरण,पेशाब कांड के बाद सीधी से शुरू हुई स्वाभिमान यात्रा का झाबुआ में होगा समापन।यूसीसी बिल को लेकर कहा अगर हितों पर होगा प्रहार तो आदिवासी समाज सड़क में उतरकर करेगा आंदोलन।
उमरिया।सीधी पेशाब कांड के सामने आने के बाद प्रदेश में सियासत अपने चरम पर है,गुरुवार को युवा कांग्रेस के नेतृत्व में सीधी जिले से शुरू हुई आदिवासी स्वाभिमान यात्रा देर शाम उमारिया पंहुची जहां मानपुर में कांग्रेस के आदिवासी नेताओ ने सभा को संबोधित किया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कार्यकाल में आदिवासियों पर हुए अत्याचार का बदला आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकने के रूप में लेने की अपील की,स्वाभिमान यात्रा के दौरान ग्राम बलहौण्ड में आदिवासी समाज के मुखियाओं ने अपने पारंपरिक रीतिरिवाज से शुद्धिकरण समारोह का आयोजन किया,यात्रा का आदिवासी समाज के द्वारा जगह जगह स्वागत किया गया जिसके बाद स्वाभिमान यात्रा देर रात शहडोल के लिए रवाना हो गई।मीडिया से बात चीत में यात्रा के संयोजक एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा,विक्रांत ने कहा कि शिवराज की सरकार में सीधी पेशाब कांड के रूप में आदिवासी समाज का उत्पीड़न कोई नई बात नही है इसके पूर्व नेमावर,नीमच,सिवनी कांड में आदिवासी समाज के लोगो की भाजपा के लोगों ने निर्मम हत्या और उत्पीड़न करने का कार्य किया है,
विक्रांत भूरिया ने बताया है कि आदिवासी स्वाभिमान यात्रा सीधी से आरंभ हुई है जो प्रदेश के 18 जिलों में 36 विधानसभा होते हुए 2200 किमी का सफर तय कर आदिवासी समाज मे स्वाभिमान जागृत करेगी,केंद्र के द्वारा आगामी संसद सत्र में यूसीसी बिल को लेकर विक्रांत भूरिया ने कहा कि देश मे सात हजार से ज्यादा जनजातीय समुदाय के लोग निवास करते हैं जिनके अपने रीति रिवाज धार्मिक परंपराएं और संस्कृति है केंद्र के द्वारा लाये गए बिल में अगर आदिवासी समाज की परंपरा और धार्मिक भावना को ठेस पंहुचाई जाएगी तो आदिवासी समाज सड़क में आकर आंदोलन करेगा,यात्रा के दौरान आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष,आदिवासी महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह,प्रभारी जगदीश सैनी,त्रिभुवम प्रताप सिंह,युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अब्बू सिंह गहरवार,ओपी द्विवेदी,शारदा गौतम,रामगोपाल दहिया,मनोज सिंह, रामकिशोर चतुर्वेदी,जिला पंचायत सदस्य सावित्री सिंह,मनोहर सिंह,बाला सिंह टेकाम,तिलकराज सिंह,रोशनी सिंह सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजुद रहे।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ